वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने 229 रन से हराया; क्लासन की सेंचुरी, कूट्जी को 3 विकेट

383

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने 229 रन से हराया; क्लासन की सेंचुरी, कूट्जी को 3 विकेट

 

 

इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार

 

मुंबई

 

विश्व कप के 20वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हरा दिया। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हुईं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में 170 रन ही बना सकी। विश्व चैंपियन टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को तीसरी जीत मिली है।

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप लीग स्टेज में इंग्लैंड को 400 रन का टारगेट दिया।वानखेड़े मैदान पर टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 399 रन बनाए। हेनरिक क्लासन ने 61 बॉल पर सेंचुरी लगाई। टीम ने आखिरी 10 ओवर में 143 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका से जेराल्ड कूट्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी और मार्को यानसन को 2-2 विकेट मिले। जबकि कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 15, डेविड विली 12, आदिल रशीद 10 और हैरी ब्रूक भी 17 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। शुरुआती 10 ओवर में गंवाए 4 विकेट

400 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए। जॉनी बेयरस्टो 10, डेविड मलान 6, जो रूट 2 और बेन स्टोक्स 5 ही रन बनाकर आउट हुए। टीम 10 ओवर में 67 रन बनाए, लेकिन 4 विकेट भी गंवा दिए।

क्लासन ने 61 बॉल पर शतक लगाया

साउथ अफ्रीका के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने आए हेनरिक क्लासन ने बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने सेट होने के बाद बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और महज 61 बॉल पर अपना शतक पूरा कर लिया। वह 67 बॉल पर 109 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके लगाए।

यानसन ने 42 बॉल पर 75 रन बनाए

37वें ओवर में 5 विकेट गिर जाने के बाद मार्को यानसन बैटिंग करने आए। उन्होंने भी सेट होने के बाद तेजी से रन बनाए। 35 बॉल पर फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने 42 बॉल पर 75 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौकों के साथ 6 छक्के लगाए। हेनरिक क्लासन के साथ उन्होंने 77 बॉल पर ही 151 रन की पार्टनरशिप भी की।

रीस टॉप्ली ने 3 विकेट लिए

साउथ अफ्रीका से क्लासन ने सेंचुरी लगाई। वहीं 3 प्लेयर्स ने फिफ्टी लगाई। रीजा हेंड्रिक्स ने 85, मार्को यानसन ने 75, रासी वान डर डसन ने 60 और ऐडन मार्करम ने 42 रन बनाए। इंग्लैंड से रीस टॉप्ली ने 3 विकेट लिए। वहीं आदिल रशीद और गस एटकिंसन को 2-2 विकेट मिले।

डसन और हेंड्रिक्स ने 121 रन की पार्टनरशिप की

पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक आउट हो गए। उनके विकेट के बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने आए रासी वान डर डसन ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने ओपनर रीजा हेंड्रिक्स के साथ 121 रन की पार्टनरशिप भी की। वान डर डसन 60 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी।

85 रन बनाकर आउट हुए हेंड्रिक्स

वान डर डसन के बाद रीजा हेंड्रिक्स ने ऐडन मार्करम के साथ 39 रन की पार्टनरशिप की। वह 85 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार हुए। उनके बाद मार्करम भी 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम से डेविड मिलर 5 रन ही बना सके।

साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में विकेट खोया, फिर भी अटैकिंग अप्रोच रखी

साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में विकेट खोया लेकिन रन बनाते रहे। पारी की दूसरी बॉल पर क्विंटन डी कॉक ने अपना विकेट खोया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और वान डर डसन ने पारी को संभाला और 5.9 के रन रेट से रन बनाए। पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा 11 रन रीस टॉपली के 7वें ओवर में आए।

 

इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार

इंग्लैंड की वनडे में सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें मेलबर्न के मैदान पर 221 रन से हराया था। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की सबसे बड़ी इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही आई थी। टीम को 1999 में द ओवल के मैदान पर 122 रन से हार मिली थी। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम तीसरी बार ही 100 से ज्यादा रन के अंतर से हारी है।

शुरुआती 10 ओवर में गंवाए 4 विकेट

400 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए। जॉनी बेयरस्टो 10, डेविड मलान 6, जो रूट 2 और बेन स्टोक्स 5 ही रन बनाकर आउट हुए। टीम 10 ओवर में 67 रन बनाए, लेकिन 4 विकेट भी गंवा दिए।

इंग्लैंड की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी खराब रही। उसने चार ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड का स्कोर चार ओवर में दो विकेट पर 23 रन है। जॉनी बेयरस्टो 12 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की पारी के नौ ओवर में उसने चार विकेट पर 50 रन बना लिए । इस विश्व कप में पहली बार बल्लेबाजी के लिए उतरे दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स फेल हो गए। वह आठ गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया।

 

संक्षिप्त स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका: 50 ओवर में 7 विकेट पर 399 (हेनरिक क्लासेन 109, रीज़ा हेंड्रिक्स 85, मार्को जानसन 75 नाबाद; रीस टॉपले 3/88)।

इंग्लैंड: 22 ओवर में 170 रन (मार्क वुड 43; गेराल्ड कोएत्ज़ी 3/35)।