रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका

\आखिरी जोड़ी ने 11 रन बनाए, पाकिस्तान लगातार चौथा मैच हारा; शम्सी को 4 विकेट

475

रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका

 

 

चेन्नई: पाकिस्तान के लिए 2023 का वनडे वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं है। टीम को अब चेन्नई में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से रोमांचक मुकाबला हरा दिया। ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 10वें विकेट के लिए 11 रन जोड़े। ऐडन मार्करम ने 91 रन बनाए, वहीं तबरेज शम्सी ने 4 विकेट झटके।

चेपॉक में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बाबर आजम और सऊद शकील ने फिफ्टी लगाई। साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ और उसामा मीर ने 2-2 विकेट लिए।

शाहीन ने 3 विकेट झटके

साउथ अफ्रीका से डेविड मिलर 29, मार्को यानसन 20, हेनरिक क्लासन 12, रासी वान डर डसन 21, टेम्बा बावुमा 28, क्विंटन डी कॉक 24 और जेराल्ड कूट्जी 10 रन बनाकर आउट हुए।

डेविड मिलर 29 और मार्को यानसन 20 रन बनाकर कैच आउट हुए। मोहम्मद वसीम ने हेनरिक क्लासन को थर्ड मैन पर कैच कराया। कन्कशन प्लेयर उसामा मीर ने रासी वान डर डसन को एलबीडबल्यू किया। मोहम्मद वसीम ने टेम्बा बावुमा और शाहीन अफरीदी ने क्विंटन डी कॉक को कैच आउट कराया।

मार्करम 91 रन बनाकर कैच हुए

मिलर के विकेट के बाद ऐडन मार्करम ने मार्को यानसन के साथ पारी संभाली। उन्होंने यानसन के साथ 29 और जेराल्ड कूट्जी के साथ 15 रन जोड़े। लेकिन 91 रन बनाकर उसामा मीर की बॉलिंग पर कैच हो गए, बाबर ने उनका कैच पकड़ा। उनके बाद अगले ओवर में जेराल्ड कूट्जी भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका ने 250 रन पर 8 विकेट गंवा दिए।

मिलर-मार्करम की पार्टनरशिप ने 200 पार पहुंचाया

136 रन के स्कोर 4 विकेट गंवाने के बाद ऐडन मार्करम ने डेविड मिलर के साथ पारी संभाली। मार्करम ने अपनी फिफ्टी पूरी की, दूसरी ओर मिलर ने उसामा मीर को अटैक किया। दोनों प्लेयर्स 70 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे, तभी शाहीन शाह अफरीदी ने मिलर को कैच आउट करा दिया। मिलर 29 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी।

वान डर डसन और मार्करम ने संभाली पारी

साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 10 ओवर में ही दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। यहां से ऐडन मार्करम और रासी वान डर डसन ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने 54 बॉल पर 54 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। वान डर डसन 21 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी। डसन के बाद हेनरिक क्लासन भी 12 रन बनाकर ही आउट हो गए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन हो गया।

शुरुआती 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने गंवाए 2 विकेट

271 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने 2 ही ओवर में 30 रन बना लिए। पाकिस्तान से इफ्तिखार अहमद ने नई गेंद से पहला ओवर फेंका। डी कॉक ने शाहीन के पहले ओवर में 4 लगातार चौके लगाकर 19 रन बनाए।

चौथे ओवर में साउथ अफ्रीका को पहला झटका भी लग गया, क्विंटन डी कॉक 24 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हुए। उनके बाद टेम्बा बावुमा और रासी वान डर डसन ने पारी संभाली। लेकिन 10वें ओवर में बावुमा भी कैच हो गए, उन्हें मोहम्मद वसीम ने पवेलियन भेजा। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाए लेकिन 67 रन भी बना लिए।

शुरुआती 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने गंवाए 2 विकेट

271 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही। पाकिस्तान से इफ्तिखार अहमद ने नई गेंद से पहला ओवर फेंका। डी कॉक ने शाहीन के पहले ओवर में 4 लगातार चौके लगाकर 19 रन बनाए। टीम ने 2 ही ओवर में 30 रन बना लिए।चौथे ओवर में साउथ अफ्रीका को पहला झटका भी लग गया, क्विंटन डी कॉक 24 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हुए। उनके बाद टेम्बा बावुमा और रासी वान डर डसन ने पारी संभाली। लेकिन 10वें ओवर में बावुमा भी कैच हो गए, उन्हें मोहम्मद वसीम ने पवेलियन भेजा। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाए लेकिन 67 रन भी बना लिए।

पाकिस्तान ने 45 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गंवाए

सऊद और शादाब के आउट हो जाने के बाद पाकिस्तान बैटिंग का एक और कोलैप्स देखने को मिला। 225 रन के स्कोर पर शादाब आउट हुए, टीम यहां से 45 रन ही बना सकी और आखिरी 4 विकेट भी गंवा दिए। मोहम्मद नवाज (24 रन) के अलावा बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। शाहीन अफरीदी 2, हारिस रऊफ 0 और मोहम्मद वसीम जूनियर 7 रन ही बना सके।

तबरेज शम्सी ने झटके 4 विकेट

साउथ अफ्रीका से तबरेज शम्सी ने 4 अहम विकेट लिए। उन्होंने बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी को पवेलियन भेजा। मार्को यानसन ने पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स के साथ मोहम्मद नवाज को आउट किया। वहीं जेराल्ड कूट्जी ने मार्को यानसन और शादाब खान को कैच आउट कराया।

सऊद-शादाब की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान को संभाला

150 रन से पहले आधी टीम आउट हो जाने के बाद सऊद शकील और शादाब खान ने पाकिस्तान की पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने संभलकर बैटिंग की और सेट होने के बाद तेजी से रन बनाए। शादाब 36 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 84 रन की पार्टनरशिप टूटी। हालांकि दोनों अपनी साझेदारी से पाकिस्तान को 225 रन के पार पहुंचा चुके थे। सऊद भी 52 रन बनाकर कुछ देर बाद ही आउट हो गए।

141 रन पर गंवाए 5 विकेट

टूर्नामेंट में लगातार 3 हार मैच हार चुकी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 38 रन पर ही ओपनर्स के विकेट गंवा दिए, अब्दुल्लाह शफीक 9 और इमाम-उल-हक 12 ही रन बना सके। बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 31 रन बनाकर टीम को संभाला, लेकिन रिजवान के विकेट के बाद इफ्तिखार भी 21 रन बनाकर आउट हो गए और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 141 रन हो गया।

टूर्नामेंट में तीसरी फिफ्टी बनाकर आउट हुए बाबर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 64 बॉल पर फिफ्टी लगाई। वह 50 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार हो गए। टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी और मौजूदा सीजन में तीसरी फिफ्टी रही। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ भी अर्धशतक लगाए थे।

 

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान: 46.4 ओवर में 270 रन (बाबर आजम 50, शकील ने 52 रन; तबरेज़ शम्सी 4/60)।दक्षिण अफ्रीका: 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 (एडेन मार्कराम 91, शाहीन अफरीदी 3/45, मोहम्मद वसीम जूनियर 2/50)।