South Darshan Tour : आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन इंदौर से ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए रवाना होगी!

यात्रा एवं अन्य सुविधाओं के लिए तीन श्रेणियों का किराया तय किया गया!

1004

South Darshan Tour : आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन इंदौर से ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए रवाना होगी!

Indore : मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 2 जनवरी 2025 को इंदौर शहर से ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहाँ से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे। 9 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों क ₹18,000 प्रति यात्री स्लीपर इकॉनामी श्रेणी, ₹29,500 प्रति यात्री 3एसी स्टैण्डर्ड श्रेणी एवं ₹39,000 प्रति यात्री सेकंड एसी कम्फर्ट श्रेणी का खर्च उठाना होगा।

IMG 20241216 WA0023

आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय के फ़ोन नम्बरों पर भी संपर्क कर सकते है।