जिले में अतिवृष्टि से बर्बाद सोयाबीन फसल के उचित मुआवजा देकर  सोयाबीन- मूंगफली को समर्थन मूल्य से खरीदी जावे-कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुर्जर

कांग्रेस नेतृत्व में किसानों ने का जंगी प्रदर्शन - विरोध में विशाल ट्रैक्टर रैली प्रशासन के रवैए पर आक्रोश जताया

568

जिले में अतिवृष्टि से बर्बाद सोयाबीन फसल के उचित मुआवजा देकर  सोयाबीन- मूंगफली को समर्थन मूल्य से खरीदी जावे- कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुर्जर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । – जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि और भारी बारिश से सोयाबीन व मूंगफली जैसी खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है । राज्य सरकार द्वारा दिए गए अपर्याप्त मुआवजे (केवल 500-700 रुपये प्रति बीघा) के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में किसान कांग्रेस और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग ने गांधी चौराहे से सुशासन भवन (कलेक्टर कार्यालय) तक विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। हजारों किसानों ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर भाग लिया,

दिनभर गहमागहमी रही प्रशासन पुलिस और किसानों कांग्रेस नेताओं के बीच नोंकझोक चलती रही इन सबके बीच कांग्रेस ने दमदारी से जिले भर के कार्यकर्ताओं और किसानों को जुटाया ।

किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दबाव में प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर बैरिकेड्स लगाकर अधिकांश ट्रैक्टरों को रोक दिया। किसानों को रोका गया जबकि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रकट करने जिला मुख्यालय आए थे ये दोहरा रवैया सामने आया

इसे अन्नदाताओं की आवाज दबाने की साजिश करार दिया , जबकि रविवार को ही भाजपा ने ट्रैक्टर रैली आयोजित की

 

रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा, “भाजपा सरकार किसानों को लागत राशि (श्रम, बीज, उर्वरक आदि) के आधार पर उचित मुआवजा नहीं दे रही । दीपावली से पहले वास्तविक मुआवजा राशि खातों में हस्तांतरित की जाए। इसके अलावा, सोयाबीन के लिए 6,000 रुपये और मूंगफली के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद सुनिश्चित हो। भावांतर योजना को स्थगित कर सीधी MSP खरीद शुरू की जाए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि अपर्याप्त मुआवजा किसानों को आर्थिक संकट में धकेल रहा है, और पारदर्शी मूल्यांकन के आधार पर तत्काल राहत दी जाए।

IMG 20251006 WA0124

श्री गुर्जर ने प्रशासन की कार्रवाई पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “हमारी शांतिपूर्ण रैली को रोकना प्रजातंत्र के लिए कलंक है। भाजपा ने हाल ही मुआवजा की मांग पर ट्रैक्टर रैली निकाली, लेकिन हमारे प्रभावित किसानों को मंदसौर आने ही नहीं दिया गया। जिले में दो कानून चल रहे हैं, जो न्यायिक निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है। यह लोकतंत्र व संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है।”

किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार किसान-विरोधी होकर हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। मंदसौर विधायक विपिन जैन ने भ्रष्टाचार-ग्रस्त सरकार के खिलाफ भोपाल तक संघर्ष का आह्वान किया। पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर ने कहा, “सरकार की कोई मंशा नहीं है उचित मुआवजा देने की; यह पूरी तरह किसान-विरोधी है।” जिला किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ललित चंदेल ने कहा कि किसानों की न्याय की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

IMG 20251006 WA0127

इस अवसर पर राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया, सोमिल नाहटा, मंजित सिंह टुटेजा, किसान शंकरलाल आंजना, किसान गोविंद सिंह पंवार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल अशांशु संचेती, राजेश भरावा सहित किसानों और कांग्रेस नेताओं ने सम्बोधित किया।

 

रैली के समापन पर कलेक्टर कार्यालय पर एसडीएम एस.एल. शाक्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त खरीफ फसलों (सोयाबीन-मूंगफली) के लिए तत्काल राहत, भावांतर योजना स्थगित कर MSP पर खरीद, तथा रबी बुआई सहायता की मांग की गई ।

IMG 20251006 WA0126

इस ट्रैक्टर रैली में उपस्थित रहने वालो में पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया भानपुरा जनपद अध्यक्ष विजय पटीदार, भानपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष शिव भानपिया, जिला पंचायत सदस्य भोपाल सिंह सोलंकी,रिंकेश डबकरा,उमराव सिंह,दुर्गेश सिंह पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा,ईश्वर धाकड़,गोपाल विश्वकर्मा,बसंतीलाल कुमावत,वीरेंद्र सिंह हाड़ा,कृपाल सिंह सोलंकी,कारण सिंह रावत,सुरेश पाटीदार, ओम प्रकाश राठौर,विकास दशोरा जिला कांग्रेस पदाधिकारीयो में शंकर लालआंजना,अजहर हयात मेव,गोविंद सिंह पंवार,दूल्हे सिंह पंवार, मो.हनीफ शेख,कांतिलाल राठौर,अजय लोढ़ा,तरुण खींची,ब्रह्मानंद पाटीदार,किशोर गोयल,सुरेन्द्र कुमावत,विजेश मालेचा,जगदीश कोठारी,शीतल सिंह बोराना,परमेश्वर पाटीदार,कमलेश पटेल,जगन्नाथ पटेल,राजनारायण लाड़,लियाकत मेव,संग्राम सिंह चंद्रावत,रघुराज सिंह लोगनी,आसिफ छिपा,कमलेश सोनी,एहमद नूर मंसूरी,सलीम मंसूरी,विनय राजोरिया,आदित्य पाटिल, कमलेश जेन,जितेंद्र,सोपरा तुलसीराम पाटीदार,रविन्द्र पाटीदार,फकीर चंद गुर्जर,किशोर सिंह चौहान,प्रवीण मांगरिया,सुरेश ख़चरानिया,,साथ ही इस अवसर पर जगदीप सिंह राजपूत,लियाकत नीलगर,माधवलाल,पाटीदार,सरफराज मेव,पंकज जाट,बंशी लाल पाटीदार,रंजीत धाकड़,मांगीलाल कुमावत,सुरेश धनगर,महेश पाटीदार,रामचंद्र पाटीदार,रघुनंदन सिंह चौहान,संजय मंडलोई,पंकज कटारिया,हरि शंकर पटेल,दिलीप गुर्जर,रघुवीर गुर्जर,मुकेश कुमावत,देवेंद्र धाकड़,युवराज सिंह सिसोदिया,अजीत सिंह शक्तावत,सुरेश टेलर,देवेंद्र जेन,राकेश पाटीदार,श्याम पाटीदार,दिनेश पाटीदार,दिलीप पाटीदार, गोपाल सिंह गुर्जर,बाबू मेवाती, योगेन्द्र गौड़,प्रकाश राठौर,मनोहर नाहटा,अजय सोनी ,पंकज जोशी,विजय जेन,सुनील गुप्ता,राकेश सेन,सादिक गोरी,आबिद मेव,वीरेंद्र सिंह श्याम जाटसाथ ही सैंकड़ों किसान शामिल रहे महिलाओं ने भी हिस्सा लिया रफत पयामी,इष्टा भचावत,अनीता भदोरिया,राखी सत्रावाला,अनीता खोकर,नेहा कनकमल जेन,वर्षा सांखला,रेखा बैरागी,मीना चौहान,सुनीता जादौन आदि ने नेतृत्व किया।

इस जंगी प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

जिला कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों के लिए संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नही हो जाती हैं ।

मंदसौर नगर की सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, कलेक्टर कार्यालय पर भी पुरी व्यवस्था लगाई गई।