SP ने घोषित किया दो लूटेरों की गिरफ्तारी पर 7-7 हजार रुपए का इनाम

907
SPS Officers Promotion

SP ने घोषित किया दो लूटेरों की गिरफ्तारी पर 7-7 हजार रुपए का इनाम

Ratlam : तीन महीने पहले रावटी के सर्राफा व्यापारी सत्यनारायण पिता लक्ष्मीनारायण सोनी निवासी सेमलिया रोड़ नामली जो रावटी में दुकान संचालन करते हैं और प्रतिदिन रावटी से नामली आना जाना मोटरसाइकिल से करते हैं।
जिनके साथ 27 फरवरी को राह में लुट की वारदात हुई थी। वारदात में शामिल 7 आरोपियों में से 5 आरोपी रमेश वसुनिया, देवी सिंह पिता रामचंद्र चरपोटा, दिनेश पिता झितरा गुड़िया, झितरा पिता पुन सिंग,राजू उर्फ राजेश पिता धन्ना भूरिया को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

2 आरोपी मुन्ना पिता मानसिंह गुड़िया निवासी नेगड़िया थाना कल्याणपुर जिला झाबुआ व सोहन पिता हीरालाल खाट निवासी कांसला थाना रावटी जिला रतलाम के हैं,जो आज तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।जिन पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 7-7 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हैं।लूटेरों ने 27-फरवरी-2023 को फरियादी से डेढ़ लाख रुपए और चांदी के आभुषण लुट लिए थे।पुलिस ने आरोपियों पर अपराध क्रमांक 88/2023 धारा 394 भादवि में अपराध दर्ज किया था।