SP attaches 6 Policemen to Lines : एसपी का एक्शन 1 प्रधान आरक्षक सहित 6 आरक्षक लाइन अटैच!

665

SP attaches 6 Policemen to Lines : एसपी का एक्शन 1 प्रधान आरक्षक सहित 6 आरक्षक लाइन अटैच!

6 लाइन अटैच पुलिसकर्मियों में से 4 पुलिसकर्मी 1 ही थाने से!

Ratlam : एसपी अमित कुमार नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक्शन के अलावा अपने विभाग के पुलिसकर्मियों पर भी नजर रखते हैं। सोमवार को विभाग के पुलिसकर्मियों की शिकायत आने पर एसपी एक्शन में आ गए और 6 पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन अटैच कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने पिपलौदा थाना पर पदस्थ प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक रवि कुमार, आरक्षक होकमसिंह (चौकी सुखेड़ा थाना पिपलोदा), आरक्षक अनिल सोलंकी, आरक्षक अंतिम चौहान (जावरा शहर) एवं आरक्षक विवेक शर्मा को लाइन अटैच कर दिया।

बता दें कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ 1 प्रकरण को लेकर एसपी को शिकायत मिली थी जिसके बाद तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी ने इन 6 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। एसपी के इस एक्शन से पुलिस विभाग में हड़कंप है।