ASI वसुनिया और पंवार को एसपी ने दी विदाई!

586

ASI वसुनिया और पंवार को एसपी ने दी विदाई!

 

Ratlam : पुलिस महकमे के एएसआई मांगीलाल वसुनिया और यशपाल सिंह पंवार के सेवानिवृत्त होने पर एसपी ऑफिस में विदाई सामारोह हुआ। एसपी अमित कुमार ने दोनों अधिकारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्हें साइबर जालसाजों के झांसे में नहीं आने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि आजकल सायबर फ्रॉड करने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को टारगेट कर रहें हैं। इसलिए सायबर जालसाजों के झांसे में नहीं आएं और सचेत रहें। एएसपी राकेश खाखा ने दोनों अधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत्ति की बधाई दी।

IMG 20250301 WA0020

विदाई समारोह के अवसर पर एएसपी राकेश खाखा, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, मुख्य लिपिक श्रीमती अर्चना आमेरिया, सूबेदार श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित स्टाफ मौजूद रहा।संचालन मुख्य लिपिक श्रीमती अर्चना आमेरिया ने किया!