SP Chandel Promoted To SSP:ADG ग्वालियर ने स्टार लगाकर दी बधाई 

1086

SP Chandel Promoted To SSP:ADG ग्वालियर ने स्टार लगाकर दी बधाई 

ग्वालियर: पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल को राज्य शासन द्वारा प्रवर श्रेणी वेतनमान देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ADG ग्वालियर डी श्रीनिवास वर्मा ने नए साल के पहले कार्यदिवस यानि सोमवार को यहाँ ग्वालियर कलेक्ट्रेट में श्री चंदेल के दोनों कंधों पर पदोन्नति के स्टार लगाए और उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी सहित अन्य अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी। चंदेल भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष-2010 बैच के अधिकारी हैं।