
SP Conducts Inspection इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व हॉकी एस्ट्रो टर्फ निर्माण स्थल का किया निरीक्षण!
Ratlam : एसपी अमित कुमार बुधवार को शहर के बंजली स्थित निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं हॉकी एस्ट्रो टर्फ हेतु आवंटित भूमि एवं निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण करने पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति, उपयोग में लाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता, ले-आउट एवं तकनीकी मानकों का बारीकी से अवलोकन करते हुए निर्माण एजेंसी को सभी कार्य निर्धारित मानकों एवं समय-सीमा में पूर्ण करने तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

उन्होंने इंजीनियरों के साथ बैठक आयोजित कर निर्माण से संबंधित तकनीकी पहलुओं, संभावित सुधारों एवं आवश्यक संसाधनों पर विस्तार से चर्चा करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से रतलाम जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे जिले के युवा खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे। यह परियोजना रतलाम जिले के खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण कदम है, जिस पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

निरीक्षण के दौरान वैभव प्रिया (ट्रेनिंग आईपीएस), सुश्री रूचि शर्मा (जिला खेल अधिकारी), मोहन भर्रावत (रक्षित निरीक्षक), जितेन्द्र धुलिया (खेल प्रशिक्षक) सहित निर्माण एजेंसी के सुपरवाइज़र एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।





