SP Donates Blood – विश्व रक्तदान दिवस पर SP ने किया रक्तदान

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। रक्तदान में प्रदेश ही नहीं देश भर में अग्रणी है मंदसौर जिला। विश्व रक्तदान दिवस पर प्रेरक और अनुकरणीय पहल करते हुए मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंच कर अपना रक्तदान किया।

जिले के गरोठ पुलिस थाना प्रभारी श्री बी एस गौर के साथ पदस्थ सभी 27 पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया। सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक श्री अमित सोनी के अलावा कोतवाली के 6 जवानों, सिंधी ब्लड हेल्प ग्रुप, रक्त सेवा हिंदुस्तान समूह, बी आर फाउंडेशन, जैन सोशल ग्रुप, जय हो ब्लड डोनेशन ग्रुप, राजकुमार सोनी सेवा संस्थान, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित अन्य सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी रक्तदान किया गया।

जिले में रक्तदान सेवा के प्रमुख और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित डॉ हिमांशु यजुर्वेदी की प्रेरणा से भी मंगलवार को कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शाम तक भी यह क्रम जारी है। अंतिम आंकड़ा बढ़ सकता है।

जिले चिकित्सा अधिकारी डॉ के एल राठौड़ ने बताया कि मंदसौर जिला रक्तदान में प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। राजधानी भोपाल, महानगर इंदौर, संस्कारधानी जबलपुर को पीछे छोड़कर लगातार ब्लड डोनेशन में आगे है। बालाघाट और सतना ही मंदसौर से ज्यादा रक्तदान कर रहे हैं।

लगभग 10 हजार ब्लड यूनिट संग्रहण मंदसौर जिले में पिछले साल हुआ।

रक्त की पर्याप्त उपलब्धता से मंदसौर से इंदौर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़ आदि स्थानों पर भी रक्त सेवा प्रदान की जा रही है।

सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा के अनुसार जिला अस्पताल में हर महीने गर्भवती महिलाओं, रक्ताल्पता ग्रसित मरीजों और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क रक्त दिया जा रहा है। इन पर ही प्रति माह लगभग 125-150 यूनिट ब्लड दिया जा रहा है।

मंदसौर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सौरभ शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में नई ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन उपलब्ध होने से जिले के अन्य क्षेत्रों से भी रक्त संग्रह किया जारहा है।

वातानुकूलित इस वैन में ब्लड स्टोरेज भी कर सकते हैं। जिससे रक्त दाता को भरोसा होता है।

डॉ शर्मा ने कहा जागरूकता बढ़ने के साथ स्वयं सेवी संगठन, सामाजिक संगठनों का अच्छा सहयोग और योगदान है।अब तक 49 मर्तबा रक्तदान कर चुके, रक्तदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, मंदसौर के मोटिवेशनल स्पीकर डॉ हिमांशु यजुर्वेदी द्वारा ब्लड ऑन कॉल व्यवस्था लागू की और कैम्पेन चला कर शहरों और गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। वे स्वयं रक्तदान के आदर्श प्रेरक बने हुए हैं। इसका लाभ समाज को मिल रहा है।

मंगलवार को विशेष शिविर आयोजित किये गए, संस्थाओं और संगठनों ने रक्तदान की शपथ ली। विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

जिला अस्पताल में रक्तदान के बाद पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने इस प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि पुलिस केवल जनसुरक्षा ही नहीं करती अपितु हर आपदा में भी जनसाधारण के साथ खड़ी रहती है। रक्तदान भी यही मानवीय पहलू है।
रक्त देकर हम जरूरमंद को जीवन की खुशियां दान कर सकते हैं। रक्तदान के बारे में भ्रांतियां दूर हुई हैं और जिला जागरूक है। आपने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों द्वारा किये रक्तदान की प्रशंसा की।