SP ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 92 गुंडों का जिलाबदर करने का कलेक्टर बाथम को दिया प्रतिवेदन!

1223

SP ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 92 गुंडों का जिलाबदर करने का कलेक्टर बाथम को दिया प्रतिवेदन!

Ratlam : SP राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखने, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करने व क्षेत्र की सुरक्षा आदि की दृष्टि से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त, विभिन्न आपराधिक प्रवृत्ति वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाहीं को लेकर कलेक्टर राजेश बाथम के समक्ष जिलाबदर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

बता दें कि आचार संहिता के पूर्व थाना माणकचौक क्षेत्र के 2, थाना आईए जावरा के 6 कुल 8 बदमाशों के जिलाबदर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए थे।

आचार संहिता के दौरान थाना माणकचौक के 8, थाना स्टेशन रोड के 12, थाना आईए के 14, थाना डीडी नगर के 14, थाना बिलपांक के 2, थाना नामली के 5, थाना जावरा शहर के 4, थाना आईए जावरा के 2, थाना रिंगनोद का 1, थाना बड़ावदा के 5, थाना आलोट के 2, थाना ताल के 6, थाना बरखेड़ा कला के 3, थाना सैलाना से 2, थाना सरवन से 1, थाना रावटी से 1, थाना बाजना से 2 आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को जिलाबदर करने हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किए गए हैं।

इस प्रकार आचार संहिता के पूर्व व आचार संहिता के दौरान रतलाम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 92 आपराधिक प्रवृत्ति के गुंडों को जिलाबदर करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।