सपा ने किया कैलाश विजयवर्गीय के बंगले का घेराव: इस्तीफे और 50 लाख मुआवजे की मांग

80

सपा ने किया कैलाश विजयवर्गीय के बंगले का घेराव: इस्तीफे और 50 लाख मुआवजे की मांग

 

Indore: भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हो रही लगातार मौतों के विरोध में समाजवादी पार्टी आंदोलन मोड पर आ गई। भोपाल में घेराव के बाद समाजवादी पार्टी ने इंदौर के किला मैदान स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बंगले का घेराव किया। इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए मृतकों को न्याय दिलाने की मांग की।

 

▪️प्रदेश नेतृत्व के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल

▫️इस घेराव और प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. मनोज यादव ने किया। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल, प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री शाहिद सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

 

▪️सुदर्शनकारी गणपति से जुलूस, विजयवर्गीय बंगले की ओर कूच

▫️सुबह से ही कार्यकर्ता सुदर्शनकारी बड़ा गणपति चौराहे पर एकत्र होना शुरू हो गए थे। यहां से जुलूस के रूप में कार्यकर्ता जिंसी चौराहा होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक पहुंचे और आगे किला मैदान स्थित बंगले की ओर बढ़ने लगे।

 

▪️कैलाश विजयवर्गीय और महापौर को बताया जिम्मेदार

▫️समाजवादी पार्टी का आरोप है कि भागीरथपुरा की घटना के लिए कैलाश विजयवर्गीय पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं और उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही पार्टी ने इंदौर नगर निगम को भी इस त्रासदी का जिम्मेदार ठहराते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के इस्तीफे की मांग की।

 

▪️मृतकों के परिजनों को 50 लाख और पीड़ितों को 5 लाख देने की मांग

▫️पार्टी ने मांग की कि भागीरथपुरा की घटना में मृत सभी लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। वहीं दूषित पानी से बीमार हुए लोगों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाए। इसके साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग भी उठाई गई।

 

▪️पुलिस बैरिकेडिंग, झूमाझटकी में घायल हुए कार्यकर्ता

▫️वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई। कई कार्यकर्ता गिर पड़े और उन्हें चोटें भी आईं। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने वहीं सड़क पर धरना शुरू कर दिया।

IMG 20260110 WA0269

▪️आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाने का ऐलान

▫️धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष डा. मनोज यादव, बाबूलाल पहलवान, दिनेश पांडे, रामबाबू अग्रवाल, रामस्वरूप मंत्री, राधेश्याम पवार, लीलाधर चौधरी, राजेंद्र यादव, बटेश्वर नाथ सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि कैलाश विजयवर्गीय और महापौर का इस्तीफा नहीं होता, तो समाजवादी पार्टी इस आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाएगी और सरकार को बर्खास्त करने की मांग तक आंदोलन को ले जाएगी।

▪️प्रदेश के कई जिलों से सहभागिता

▫️प्रदर्शन में रीवा, सीधी, सतना, देवास, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ और अलीराजपुर सहित कई जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे आंदोलन को व्यापक समर्थन मिला।

भागीरथपुरा जलकांड को लेकर समाजवादी पार्टी का यह आंदोलन आने वाले दिनों में और उग्र होने के संकेत दे रहा है।