SP ने सराफा बाजार क्षेत्र में रूपयों से भरा बैग मिलने पर पुलिस को सूचित करने वाले युवकों को किया सम्मानित!

1443

SP ने सराफा बाजार क्षेत्र में रूपयों से भरा बैग मिलने पर पुलिस को सूचित करने वाले युवकों को किया सम्मानित!

Ratlam : शहर के थाना माणकचौक अंतर्गत चांदनीचौक सराफा बाजार क्षेत्र में हम्माली करने वाले युवक रामलाल नायक एवम भगवान सिंह को सड़क पर लावारिस हालत में बैग पड़ा मिलने के बाद पुलिस को सूचित करने के मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा तथा टीम द्वारा दोनों युवकों को उनकी ईमानदारी को देखते हुए प्रसंशा करते हुए शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर अभिनन्दन किया गया।

इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे, थाना प्रभारी माणकचौक सुरेन्द्र गडरिया, प्रधान आरक्षक योगेंद्र जादौन आदि उपस्थित रहे।