SP Inspected the Police Station : एसपी पहुंचे थाने, किया आकस्मिक निरीक्षण, पुलिस टीम ने गुंडे-बदमाशों व असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए 24 स्थाई वारंट, 88 गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए!
Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात से सुबह तक जिले के सभी अनुभागों में संबंधित थाना प्रभारियों एवं सभी थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
इस दौरान संबंधित सीएसपी/एसडीओपी द्वारा बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार 24 स्थाई वारंटियों और 88 गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रात्रि में कांबिंग गश्त का निरीक्षण किया और उसके बाद वह शहर के माणकचौक थाने पहुंचकर थाना एवं हवालात का निरीक्षण किया। गश्त चेकिंग के दौरान सभी को प्रभावी गश्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिए।
क्या कहते हैं पुलिस अधिक्षक!
जिले में अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस का गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं जो निरंतर जारी रहेगा!
एसपी अमित कुमार!
देखिए वीडियो!