
SP Inspected the Police Station : थाना भवन, हवालात, मालखाना चेकिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश!
Ratlam : जिले के बिलपांक थाने पर मंगलवार की रात्रि में एसपी अमित कुमार ने आकस्मिक रूप से पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी अय्यूब खान एवं थाना स्टाफ से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं लंबित अपराध के बारे में चर्चा करते हुए थाने का भ्रमण किया। जिसमें हवालात, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया। ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी से थाने का रिकॉर्ड, ड्यूटी रजिस्टर, एफआईआर, शिकायत इत्यादि अभिलेखों का संधारण देखा। इसके साथ-साथ एसपी ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया।

*लंबित अपराधों के निराकरण एवं आदतन बदमाशों के विरुद्ध कारवाई के दिए निर्देश!*
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी अय्यूब खान को थाने के लंबित अपराधों के निराकरण करने तथा थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश दिए।
*थाना एवं हवालात का निरीक्षण किया!*
एसपी द्वारा थाना हवालात चेक किया। हवालात में साफ सफाई रखने, बंदी की खाने पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। हवालात में सुरक्षा के मापदंड देखे। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
*फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुने, आमजन से अच्छा व्यवहार करें!*
अमित कुमार ने थाना प्रभारी को फरियादियों की सभी शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनकर संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए और बोले कि थाने पर आने वालों के साथ पुलिस अधिकारी अच्छा व्यवहार करें और हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाना चाहिए।





