SP Inspects Police Lines : एसपी अमित कुमार ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण!
Ratlam : एसपी अमित कुमार शुक्रवार को पुलिस लाइन व आवासीय परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने लाइन में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्या सुनकर निराकरण करने के निर्देश दिए थे। एसपी ने परिसर व भवनों के निरीक्षण के बाद पुलिस परिवार के साथ संवाद भी किया। संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित पुलिस परिवार के सदस्यों से भवनों की आंतरिक एवं बाहरी व्यवस्थाओं एवं परिसर में उपलब्ध सुविधाओं जैसे पानी, साफ-सफाई, भवन इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
इस दौरान रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, सूबेदार श्रीमती मोनिका ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल एवं पुलिस लाइन में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी, परिवार के सदस्य मौजूद रहें।