SP Inspects Station Road Police Station एएसआई, प्रधान आरक्षक को किया पुरस्कृत!

अपराधों के निराकरण में बेहतर कार्य के लिए एएसआई प्रधान आरक्षक को किया सम्मानित!

194

SP Inspects Station Road Police Station एएसआई, प्रधान आरक्षक को किया पुरस्कृत!

Ratlam : एसपी अमित कुमार मंगलवार की शाम स्टेशन रोड़ थाने पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन एवं स्टाफ से कानून व्यवस्था एवं लंबित अपराधों के संबंध में बात की, हवालात, शस्त्रागार, रिकार्ड रुम का निरीक्षण करने के साथ-साथ दस्तावेज चेक किए। पुलिसकर्मियों को रात्रि में गश्त में चुस्ती लाने की बात कही व साथ में गर्म कपड़े पहनने के साथ-साथ गश्त के दौरान सर्च लाइट साथ लेकर चलने की बात कही।

*पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित!*

एएसआई देवेन्द्र सेंगर व आरक्षक कृष्णपाल को लंबित अपराधों के निराकरण व बेहतर कार्रवाई के लिए दोनों को 500-500 रुपए पुरुस्कार दिए। एसपी अमित कुमार ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का बेहतर निराकरण वाले अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुने और अच्छा व्यवहार करें!

देखिए वीडियो!