सपा विधायक पूजा पाल ने की योगी सरकार की तारीफ, कहा- “मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया”

493

सपा विधायक पूजा पाल ने की योगी सरकार की तारीफ, कहा- “मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने अपने पति की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते उसके हत्यारे, पूर्व सांसद और अपराधी अतीक अहमद को कानून के तहत मिट्टी में मिला दिया गया है। पूजा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाया, जहां बाकी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।

पूजा पाल ने विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान कहा, “मैंने अपना पति खोया है, और सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की, पर मेरी बात किसी ने नहीं सुनी, वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल मेरी बात सुनी, बल्कि न्याय भी दिलाया। उन्होंने प्रयागराज में मेरे जैसे कई महिलाओं को न्याय दिया और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई।” उन्होंने मुख्यमंत्री की ‘जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम’ नीति का समर्थन करते हुए कहा कि अतीक अहमद जैसे अपराधी आज प्रदेश से मिट चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी पूजा पाल की बात का समर्थन किया और कहा, “पूजा पाल ने सदन में जो कहा, वह यही दिखाता है कि योगी सरकार ने उन गुंडों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। उन्हें न्याय मिला है क्योंकि सरकार ने सख्ती दिखाई है।”