जबलपुर, ग्वालियर, दतिया, आलीराजपुर,रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर सहित कई जिलों के SP ने लिया चार्ज

970
Special DG Chawla's New Posting

जबलपुर, ग्वालियर, दतिया, आलीराजपुर,रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर सहित कई जिलों के SP ने लिया चार्ज

भोपाल: शनिवार को जारी हुए तबादला आदेशों के बाद पुलिस अधीक्षकों का नए जिले में प्रभार लेने का क्रम चल रहा है। इसमें जबलपुर, ग्वालियर, दतिया सहित आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में पुलिस अधीक्षकों ने जाकर ज्वाइन कर लिया। कुछ अफसर आज ज्वाइंन करने वाले हैं, जबकि कुछ एक-दो दिन में ज्वाइंन करेंगे। सोमवार को ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल, जबलपुर एसपी टीके विद्यार्थी, दतिया एसपी प्रदीप शर्मा, शिवपुरी एसपी रघुवंश कुमार सिंह, कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन, सहित कुछ अन्य पुलिस अधीक्षकों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं सिद्वार्थ बहुगुणा ने रतलाम, अमन सिंह राठौर ने अशोकनगर का भी चार्ज ले लिया है। सागर के नए एसपी अभिषेक तिवारी बुधवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी जल्द ही ज्वाइंन करेंगे। अलीराजपुर के एसपी हंसराज सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया।