पुलिस की MT शाखा के SP अब नहीं होंगे SAF के अधीन

DGP ने प्रबंध शाखा के अधीन किया

1156
PHQ

भोपाल।पुलिस मुख्यालय ने एमटी (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पुलिस अधीक्षक हका पद विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) से वापस ले लिया है। डीजीपी विवेक जौहरी ने पुलिस अधीक्षक एमटी का पद अब प्रबंध शाखा के अधीन कर दिया है। पूर्व में भी एमटी पुलिस अधीक्षक का पद प्रबंध शाखा के ही अधीन था, बाद में इसे विशेष सशस्त्र बल के अधीन कर दिया था।

जानकारी के अनुसार पिछले करीब दो महीने से इस पर विचार किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय में शाखाओं के कार्य वितरण किए जाने वाली समिति की बैठक हुई। इस बैठक में तय हुआ कि पुलिस अधीक्षक एमटी का पद प्रबंध शाखा के अधीन किया जाए। साथ ही पुलिस मुख्यालय के एमटी वर्कशॉप से संबंधित समस्त कार्य भी प्रबंध शाखा के अधीन सौपे जाने की अनुशंसा की गई। अनुशंसा को डीजीपी विवेक जौहरी के पास भेजी गई। इसके बाद डीजीपी ने आदेश जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक एमटी और एमटी वर्कशॉप का समस्त कार्य एसएएफ से लेते हुए प्रबंध शाखा को तत्काल समस्त कार्य सौंप दिए हैं।

बताया जाता है कि पूर्व में भी प्रबंध के अधीन ही एमटी पुलिस अधीक्षक और एमटी वर्कशॉप होते थे, लेकिन बाद में यह एसएएफ के अधीन कर दिए गए। जबकि एमटी वर्कशॉप सिर्फ पुलिस मुख्यालय की ही गाड़ियों का मैनटेनेंस करता था। इसके चलते ही डीजीपी ने इसके कार्य प्रबंध शाखा को सौंपे हैं।