SP Protest : मंत्री पुत्र को मंच से उतारने पर खंडवा में SP का विरोध, CM के नाम ज्ञापन!

भाजयुमो कार्यकर्ताओं रैली बनाकर एसपी ऑफिस पहुंचे!

460

SP Protest : मंत्री पुत्र को मंच से उतारने पर खंडवा में SP का विरोध, CM के नाम ज्ञापन!

Khandwa: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकताओं ने वन मंत्री विजय शाह के पुत्र व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यदित्य शाह तथा जनपद अध्यक्ष पंधाना सुमित्रा काले के साथ हुई कथित पुलिस बदसलूकी के विरोध में रैली निकाली। बुधवार को सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता पार्टी कार्यालय से रैली निकालते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और अपना विरोध प्रकट किया। एसपी कार्यालय के बाहर तंबू लगाकर करीब आधे घंटे तक धरना भी दिया गया।
यहां धरने देने के बाद यहां से सभी भाजयुमो कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अरविंद चौहान को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विधायक व भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री राम दांगोरे, महापौर अमृता अमर यादव, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी, परमजीत सिंह नारंग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष व मंत्री पुत्र दिव्यदित्य शाह, पंधाना जनपद अध्यक्ष सुमित्रा काले, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व भाजयुमो पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में ये मांग रखी गई

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हम समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकता भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा तथा समस्त अनुसंगिक संगठन भाजपा विरोध दर्ज कराते हैं। मुख्यमंत्री के जिला मुख्यालय पर लाडली बहना योजना सम्मेलन के दौरान मंच पर आमंत्रित दिव्यादित्य पुत्र कुंवर विजय शाह, जनपद अध्यक्ष पंचायत पंधाना सुमित्रा काले, पुलिस प्रशासन के पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों एवं जवानों व्दारा अभद्र दुर्व्यहार किए जाने के फलस्वरूप पुलिस प्रशासन के कृत्य की घोर निन्दा करते हैं। मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह है कि तत्काल दोषी पुलिस अधिकारी, जवानों को निलंबित करते हुए घटनाक्रम के लिए दोषी पुलिस कप्तान को हटाया जाए।