SP Punishes SI: मैहर शारदा माता मंदिर में जूते पहन घूमने पर SP ने SI को 5 हजार रूपए के अर्थ दण्ड से दंडित किया
Maihar MP: मैहर शारदा माता मंदिर में जूते पहन कर घूमने पर SP ने उपनिरीक्षक (SI) एन.पी. पाण्डेय, थाना देहात को 5 हजार रूपए के अर्थ दण्ड से दंडित किया है।
इस संबंध में SP द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि दिनांक 04.10.2024 को व्हाटसअप ग्रुपों पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उपनिरीक्षक एन.पी. पाण्डेय, थाना देहात जूते पहन कर मंदिर प्रांगण में घुमते दिखाई दे रहे हैं। उपरी मंदिर प्रांगण के जिस भाग में उपनिरीक्षक एन.पी. पाण्डेय जूते पहनकर दिखाई दे रहे है उस भाग में जुते पहनना धार्मिक परंपरा के अनुकुल नहीं है।
Also Read: SPS Officers Promotion: 18 DSP और सहायक सेनानी पदोन्नत, बने ASP
इस बात से उपनिरीक्षक एन. पी. पाण्डेय, थाना देहात भली-भांति परिचित थे।
SP ने बताया कि दिनांक 02.10.2024 को नवरात्र मेला ड्यूटी हेतु ब्रीफिंग के दौरान समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को मेरे द्वारा स्पष्टरूप से निर्देशित किया गया था कि धार्मिक मान्यताओं/परंपराओं के कारण कोई भी अधिकारी कर्मचारी मंदिर देहात हाल के उपरी प्रांगण में जूते नहीं पहनेंगे। इसके बावजूद भी उपनिरीक्षक एन. पी. पाण्डेय, थाना प्रभारी उपर मंदिर के पीछे नीचला प्रांगण द्वारा जूते पहनकर उपरी प्रांगण में ड्यूटी करना पाया गया, जिससे पुलिस पर आक्षेप लगने का अवसर प्राप्त हुआ।
Also Read: Abuses Curtailed: OTT की गाली-गलौज पर नकेल
उपनिरीक्षक एन. पी. पाण्डेय, थाना देहात का यह आचरण धार्मिक परंपरओं के प्रतिकूल होकर अनुशासनहीता की परिधि में आने से उपनिरीक्षक एन.पी. पाण्डेय, थाना देहात हाल प्रभारी उपर मंदिर के पीछे नीचला प्रांगण को उक्त कृत्य हेतु रूपए 5,000/- (पांच हजार रूपए) के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है।