SP ने कराया गृह प्रवेश, गरीबों को मिले पर्यावरण अनुकूल घर

493

SP ने कराया गृह प्रवेश, गरीबों को मिले पर्यावरण अनुकूल घर

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले में एसपी अमित सांघी द्वारा गरीबों को ग्रह प्रवेश कराए जाने का मामला सामने आया है। जहां गरीबों को मिले पर्यावरण अनुकूल घर मिलने से उनमें भारी खुशी है।

मामला जिले के राजनगर तहसील की ग्राम पंचायत पाटन अंर्तगत पाटन पुरवा का है जहां आदर्श ग्रामीण विकास योजना के तहत पर्यावरण के अनुकूल बने हुए 3 घरों का ग्रह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छतरपुर एसपी अमित सांघी ने गरीबों को नए घरों में गृह प्रवेश कराया है।

यहां पुलिस अधीक्षक ने संतोष रैकवार, हरप्रसाद रैकवार एवं मोहन रैकवार परिवार के घरों में फीता काटकर गृह प्रवेश कराया और उन्हें उनके घरों की चाबी दी। साथ ही उनके घरों में प्रवेश कर अवलोकन कियाया और हितग्राहियों से बातचीत करते हुए उन्हें नवीन घरों की उप्लब्धता पर बधाई दी।

●पक्के घर मिलने पर की खुशी जाहिर..

3.50 एकड़ में फैले प्रोटोटाइप हाउस और पर्यावरण के अनुकूल ईंटे बनानी वाली मशीन का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने गरीबों के लिए बनाए गए मकान की सराहना की तथा हितग्राहियों को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम की मिट्टी से बनाए गए तीन घर जो देखे हैं मुझे बहुत अच्छा लगा इसके लिए मैं इस सामाजिक कार्य के लिए फाउंडेशन को शुभकामनाएं देता हूं।
इसके पूर्व ग्रामीणों ने तिलक लगाकर पुलिस अधीक्षक एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पाटन के सरपंच मुकेश शुक्ला, गनपत रैकवार, पूर्व सरपंच राजू शुक्ला, बमीठा थाना प्रभारी सहित, सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन एवं समाजसेवी मौजूद रहे।