SP Removed : ‘तुम कुत्तों की साले औकात ही क्या!’

पॉलिटेक्निक छात्रों से झाबुआ SP की बातचीत का ऑडियो वायरल 

4579

SP Removed : ‘तुम कुत्तों की साले औकात ही क्या!’

Bhopal : झाबुआ के SP अरविंद तिवारी को पॉलिटेक्निक छात्रों से फोन पर दुर्व्यवहार के कारण तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री ने हटा दिया। उन्हें सस्पेंड कर  दिया गया। मामला कल शाम का है, जब इन छात्रों ने SP को फोन किया कि उनके कॉलेज के पास अतिक्रमण हो रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वाले उन्हें मार रहे हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए।

पॉलिटेक्निक छात्रों ने बहुत सौम्यता से बातचीत की!और बार-बार अनुरोध किया कि उन्हें सुरक्षा दी जाए! उन्हें जान का खतरा है। लेकिन, SP बार-बार छात्रों को गाली देते रहे और थाने में बंद करने की धमकी भी कई बार दी। SP की आवाज से वे सहज नहीं लगे और छात्रों को कुत्ता तक कहा!

छात्रों और SP अरविंद तिवारी के बीच हुई बातचीत का का जो ऑडियो वायरल हुआ, उसका शाब्दिक अनुवाद!

छात्र : सर हम पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र बोल रहे हैं हमारे कॉलेज में मारा मारी हो गई है इसलिए हम थाने पर आए हैं।

SP : दोनों को जूते देकर बंद कर देंगे, साले पढ़ने आए हो, कि झगड़ने आए हो!

छात्र : सर, वो हम तो पढ़ने आए हैं, पर वो अतिक्रमण कर रहे हैं, डंडे और बेल्ट लेकर आए हैं। एक-एक को 25-25 लोग मार रहे हैं।

SP : उनको भी बंद करेंगे, तेरे को भी बंद करेंगे। …. अभी बताता हूँ।

छात्र : अभी नाईट में हम वापस जा रहे हैं, तो वो हमें मार देंगे … तो हम सिक्योरिटी चाहते हैं, बहुत सारे जन आए हैं …

SP : घंटा की सिक्योरिटी … हरामखोर पढ़ने आए हो कि लड़ने आए हो! अभी रुक जा तेरे को जूते देकर बंद करवाते हैं!

छात्र : सर, हम सिक्योरिटी चाहते हैं!

SP : कोई नहीं सिक्योरिटी तुमको जूते देकर थाने में बंद कर देंगे, वो सबसे ज्यादा सिक्योर हो।

छात्र : ठीक है सर थैंक यू!

SP : थाने से अच्छी सिक्योरिटी क्या होती है बे!

छात्र : हम 30-40 जन हैं सर …

SP : हां तो 40 को अरेस्ट कर लेंगे ना, उसमें क्या दिक्कत        है। तुम कुत्तों की साले औकात ही क्या है!

छात्र : ठीक है सर!