
SP Visits Police Station For Inspection : कानून व्यवस्था, हवालात और डायल-112 की कार्यप्रणाली का लिया जायजा!
Ratlam : जिले के नामली थाने पर मंगलवार को एसपी अमित कुमार पंहुचे और आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रमेश कोली एवं थाना स्टाफ से क्षेत्र की कानून व्यवस्था, लंबित अपराधों की स्थिति तथा उनके निराकरण के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, हवालात, शस्त्रागार एवं रिकॉर्ड रूम का अवलोकन भी किया इसके साथ ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों से एफआईआर रजिस्टर, ड्यूटी चार्ट, शिकायत पंजीयक सहित अन्य अभिलेखों का संधारण देखा और आवश्यक सुधार संबंधी दिशा-निर्देश दिए। हवालात में साफ-सफाई, बंदियों की भोजन एवं पेयजल व्यवस्था तथा सुरक्षा मापदंडों की भी गहन जांच की। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार रखते हुए सुरक्षा और स्वच्छता दोनों का विशेष ध्यान रखा जाए।

शिकायतों के त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश!
एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए तथा उनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यवहार आमजन के प्रति संवेदनशील और सहयोगी होना चाहिए, ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सकारात्मकता बनी रहें। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के कैंप लगाकर निराकरण के भी निर्देश दिए गए।

लंबित अपराध एवं आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश!
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने आदतन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरो एवं गुंडों-बदमाशों पर सतत निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख!
अवैध शराब तस्करी तथा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध समाज के ताने-बाने को प्रभावित करते हैं, अतः इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी करवाई की जाएं।
डायल-112 सेवा का निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश!
निरीक्षण के दौरान थाना नामली की डायल-112 सेवा वाहन की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। वाहन में लगे डैशबोर्ड कैमरा, वेब कैमरा, मोबाइल डेटा टर्मिनल (MDT), बॉडी वॉर्न कैमरा सहित सभी सुरक्षा उपकरणों के प्रभावी उपयोग की समझाइश दी। साथ ही निर्देश दिए कि आपातकालीन स्थिति में डायल-112 टीम त्वरित, प्रभावी एवं सुरक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करे, जिससे आमजन को त्वरित सहायता प्राप्त हो सके। वाहन में उपलब्ध फोल्डेबल स्ट्रेचर, फर्स्ट एड किट आदि का भी निरीक्षण किया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को CPR एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) का प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा आवश्यकता पड़ने पर क्षेत्रीय चिकित्सकों से समन्वय कर घायलों को समय पर सहायता प्रदान की जाए। पुलिस का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जनता की सेवा में तत्पर रहें। कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक शिकायत का न्याय संगत समाधान सुनिश्चित किया जाएं!





