SP Warns : सोशल मीडिया पर भड़काऊ, साम्प्रदायिक तथा अनर्गल पोस्ट करने वालों को SP की चेतावनी!

1086

SP Warns : सोशल मीडिया पर भड़काऊ, साम्प्रदायिक तथा अनर्गल पोस्ट करने वालों को SP की चेतावनी!

Ratlam : रतलाम जिले के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने एक संदेश जारी कर उन लोगों को चेतावनी दी है जो छोटी सी बात का बतंगड़ बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर शेयर कर डालते हैं।

WhatsApp Image 2024 07 17 at 12.57.24

उन्होंने जिले के रहवासियों से अपील करते हुए कहा कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम तथा वाट्स अप पर किसी भी तरह की असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट को प्रसारित नहीं किया जाए। किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक पुष्टि किए बिना विश्वास नहीं करें एवं अफवाहों को प्रसारित नहीं करें।

WhatsApp Image 2024 07 17 at 12.57.25

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की साम्प्रदायिक, अनर्गल अथवा भड़काऊ पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाहीं कि जाएगी!