Spam Calls : टेलीमार्केटिंग करने वालों को TRAI का सख्त निर्देश, 2 साल के लिए नंबर ब्लॉक होगा!

दूरसंचार कंपनियों के कॉल अब यूजर्स को परेशान नहीं करेंगे!

294

Spam Calls : टेलीमार्केटिंग करने वालों को TRAI का सख्त निर्देश, 2 साल के लिए नंबर ब्लॉक होगा!

New Delhi : स्पैम कॉल्स से परेशान मोबाइल यूज़र्स के लिए ये अच्छी ख़बर है कि स्पैम कॉल्स को लेकर ट्राई यानी (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथोॉरिटी ऑफ इंडिया) सख्त हो गया है। यूज़र्स को आने वाली स्पैम कॉल्स अब नहीं आएगी। इसके लिए ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों के लिए कड़ा आदेश पारित किया है, जिसमें निजी नंबर से कॉल करने वाले टेलीमार्केटर को ब्लॉक करने करने का निर्देश दिया गया है। यह सख्ती 1 सितंबर से लागू होगी।

अब उन कंपनियों को अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी, जो ज्यादा से ज्यादा स्पैम कॉल्स करके उपभोक्ताओं को परेशान करती हैं। इस लेकर ट्राई ने सख्त कदम उठाए हैं। ट्राई ने स्पैम कॉल की समस्या से निपटने के लिए जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे कई टेलीकॉम कंपनियों को वॉर्निंग दी है कि अब उन्हें ऐसे कनेक्शन तुरंत बंद करने होंगे जिनका इस्तेमाल स्पैम कॉल करने के लिए हो रहा है।

ट्राई ने स्पष्ट किया है कि स्पैम कॉल करके तंग करने वाली कंपनियों को सभी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दो साल तक के लिए ब्लैक लिस्टेड या बैन कर दिया जाएगा। ट्राई ने इस मामले में सख्त उपायों को अपनाने के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (टीएसपी) के साथ बैठक की है।