विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम कनाडा के हैलीफेक्स में 65 वीं कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कांफ्रेंस में हुए शामिल

461

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम कनाडा के हैलीफेक्स में आयोजित 65 वीं कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कांफ्रेस में शामिल हुए। हैलीफेक्‍स कनवेंशन सेंटर मे आयोजित इस कांफ्रेंस में राष्‍ट्रमंडल देशों की संसदीय संस्‍थाओं के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस कांफ्रेंस में मध्‍यप्रदेश के दल का नेतृत्‍व माननीय लोकसभा स्‍पीकर श्री ओम बिरला कर रहे हैं।

23 अगस्‍त को श्री गौतम लोकसभा अध्‍यक्ष श्री ओम बिरला की अध्‍यक्षता में विधानसभा अध्‍यक्षों की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में कॉमनवेल्‍थ पार्लियामेंट्री कांफ्रेंस के सत्रवार विषयों पर चर्चा करके भारत की ओर से रखे जाने वाले विषय एवं वक्‍ताओं के बारे में चर्चा की गई।

WhatsApp Image 2022 08 24 at 6.58.37 PM

लोकसभा अध्‍यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि सभी वक्‍ता कांफ्रेंस के दौरान अपने-अपने सत्र में भारत की लोकतांत्रिक शक्ति और इसकी व्‍यापकता पर दमदारी के साथ अपने विचार रखें।

कॉमनवेल्‍थ पार्लियामेंट्री कांफ्रेंस के पहले दिन के दूसरे सत्र में ‘ यूथ राउंडटेबल-सायबर बुलिंग :यूथ ट्रोलिंग एंड मेंटल हेल्‍थ’ विषय पर चर्चा में मध्‍यप्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष श्री गिरीश गौतम ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2022 08 24 at 6.59.05 PM

श्री गौतम ने बताया कि संचार क्रांति के कारण बदलते वैश्‍विक स्‍वरूप और इसका युवाओं पर पड़ता प्रभाव विषय पर गंभीरता के साथ चर्चा हुई! 24 अगस्‍त को विधानसभा अध्‍यक्ष श्री गौतम ने ‘रोल ऑफ पार्लियामेंट: अचीविंग सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट गोल्‍स‘ विषय चर्चा हुई तथा श्री गौतम ने बताया कि सतत विकास लक्ष्‍यों को वर्ष 2030 तक प्राप्‍त करने के लिए भारत दृढ़ प्रतिबद्ध है और लोकसभा एवं राज्‍यों की विधानसभाओं ने भी इस दिशा में गंभीर प्रयास किए हैं। उन्‍होंने सतत विकास लक्ष्‍यों की प्राप्ति की दिशा में मध्‍यप्रदेश में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।

विधानसभा अध्‍यक्ष के साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह भी कांफ्रेंस में उपस्थित रहे। भारत के 16 राज्य विधानसभा अध्यक्ष विभिन्न निर्धारित बिषय पर आवंटित कार्य सूची अनुसार भाग ले रहे, इनके सहयोग के लिये, विदेश मंत्रालय तथा लोक सभा सचिवालय एवं विधानसभाओं से आए सचिवालय के सचिव एवं अन्य अधिकारी सहयोग कर एवं भाग ले रहे हैं।

सचिव सम्मेलन 4 सत्र राष्ट्रमंडल देशों के विधानमंडल के सचिवों का सम्मेलन में श्री ए पी सिंह प्रमुख सचिव समलित हुये,इस सम्मेलन संसदीय कार्य-सचिवालय समन्वय तथा अन्य बिषय पर चर्चा हुई।