विधानसभाध्यक्ष को 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करना पड़ेगा : Shiv Sena

274

विधानसभाध्यक्ष को 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करना पड़ेगा : Shiv Sena

मुंबई, 25 जुलाई शिवसेनाके नेता अनिल परब ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उन 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करना पड़ेगा जिन्होंने पिछले साल जून में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी।

परब ने कहा, ”उच्चतम न्यायालय ने इस पर दिशा निर्देश दिए हैं कि क्या कानूनी है और क्या गैरकानूनी, कौन योग्य है और कौन अयोग्य है। अध्यक्ष को 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करना पड़ेगा और वह भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं।”

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ”अयोग्यता की इस प्रक्रिया में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और उच्चतम न्यायालय उचित फैसला लेगा।”

नार्वेकर ने पहले ही अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह याचिकाएं पिछले साल शिवसेना के विभाजन के बाद दायर की गई थीं।