

मिलावट के खिलाफ विशेष मुहिम जारी – Special Campaign Against Adulteration: दो वाहनों से 12 लाख रुपए का 4780 किलोग्राम मावा जब्त
ग्वालियर: जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने बुधवार को छापामार कार्रवाई कर दो वाहनों से लगभग 4780 किलोग्राम मावा जब्त किया है। जब्त मावा की कीमत लगभग 11 लाख 90 हजार रूपए आंकी गई है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को हनुमान चौराहा लश्कर क्षेत्र में जाँच के दौरान मावा ले जा रहे दो वाहन पकड़े गए। एक वाहन में 29 डलियों और दूसरे वाहन में 90 डलियों में ले जाया जा रहा मावा जब्त किया। दोनों गाड़ियों से जब्त की गईं कुल 119 डलियों से लिए गए नमूने जाँच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोविन्द नारायण सरगैया व श्री सतीश कुमार शर्मा ने यह मावा पकड़ा था। उन्होंने बताया कि भिण्ड जिले के ग्राम से लाया गया यह मावा मोर बाजार के जरिए भोपाल भेजा जा रहा था।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों के नमूने लगातार लिए जाएँ। साथ ही खाद्य प्रयोगशाला में जिन फर्मों के नमूने अमानक पाए जाएँ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।