Special Campaign: छापा – रसोई गैस के 14 सिलेण्डर जब्त,घरेलू गैस का दुरूपयोग रोकने के लिये विशेष मुहिम जारी 

201

Special Campaign: छापा – रसोई गैस के 14 सिलेण्डर जब्त,घरेलू गैस का दुरूपयोग रोकने के लिये विशेष मुहिम जारी 

 

ग्वालियर: जिले में घरेलू गैस का दुरूपयोग रोकने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में जिला प्रशासन की खाद्य शाखा की टीम द्वारा विभिन्न 7 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर रसोई गैस के 14 सिलेण्डर जब्त किए। साथ ही प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने रसोई गैस का दुरूपयोग रोकने के लिये लगातार छापामार कार्रवाई करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

N। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बालाजी कैफे एण्ड रेस्टोरेंट, ताऊ जनरल स्टोर, मुम्बई पावभाजी एवं बड़ा पाव, पवन रजक स्टोर, पहलवान छोले वाला व संजना छोले भटूरे की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इन दुकानों से घरेलू गैस के 14 सिलेण्डर जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए सिलेण्डर राधे इण्डेन गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में रखे गए हैं। साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय तथा वितरण विनियमन) आदेश के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।