Special DG: सोनाली मिश्रा के प्रतिनियुक्ति पर जाने से ADG रैंक के दो अफसरों को जल्दी मिलेगी पदोन्नति 

416
IPS Promotion

Special DG: सोनाली मिश्रा के प्रतिनियुक्ति पर जाने से ADG रैंक के दो अफसरों को जल्दी मिलेगी पदोन्नति

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा में 1993 बैच की आईपीएस अफसर सोनाली मिश्रा के प्रतिनियुक्ति पर रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक के रूप में जाने से एडीजी रैंक के दो अफसरों को पदोन्नति के समय में फायदा हो गया है। ये दोनों अफसर भी सोनाली मिश्रा के बैच के ही हैं। गौरतलब है कि स्पेशल डीजी के लिए पदोन्नत होने के लिए अभी तक वर्ष 1993 बैच के अफसरों की ही डीपीसी पूर्व में हुई है। बचे हुए साल में इस बैच तक के ही अफसर स्पेशल डीजी बन सकेंगे।

इस महीने जेल डीजी जीपी सिंह रिटायर होने वाले हैं। सिंह 31 जुलाई को रिटायर होंगे। उनके रिटायर होने पर एडीजी सोनाली मिश्रा को पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनना था, लेकिन अब उनके प्रतिनियुक्ति पर जाने से एडीजी रेल रवि कुमार गुप्ता पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनेंगे। वहीं स्पेशल डीजी तकनीकी सेवाएं योगेश मुदगल 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायर होने के बाद एक सितंबर को एडीजी टेलीकम्युनिकेशन संजीव समी स्पेशल डीजी के लिए पदोन्नत होंगे। संजीव समी के बाद वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अफसर पदोन्नत होना शुरू होंगे।

हालांकि 1994 बैच के अफसरों की डीजी के पद पर पदोन्नति के लिए फिलहाल डीपीसी नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर में इस बैच के अफसरों को डीजी बनाए जाने के लिए डीपीसी हो जाएगी। इसके बाद एक जनवरी से इस बैच के अफसर पदोन्नत होना शुरू हो जाएंगे। स्पेशल डीजी सीआईडी पवन श्रीवास्तव 31 दिसंबर को रिटायर होंगे, उनके रिटायर होने के बाद वर्ष 1994 बैच के अफसर पदोन्नत होना शुरू होंगे। इस बैच के अनंत कुमार सिंह और मनमीत सिंह नारंग प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ हैं, अनंत कुमार सिंह इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन में चीफ विजलेंस आॅफिसर हैं, जबकि मनमीज सिंह नारंग आईबी में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। यदि इन दोनों अफसरों की प्रदेश में दिसंबर तक वापसी नहीं हुई तो एक जनवरी को एडीजी एजेके आशुतोष राय स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत हो सकते हैं।

*दो महीने में तीन आईजी होंगे रिटायर* 

अगले दो महीने में तीन आईजी रिटायर होने जा रहे हैं। इसमें अगस्त में आईजी अनिल गोयल और आईजी जेएस राजपूत रिटायर होने वाले हैं। गोयल आईजी मानव अधिकारी आयोग हैं, और जेएस राजपूत आईजी योजना हैं। वहीं शहडोल रेंज के आईजी अनुराग शर्मा सितंबर में रिटायर हो जाएंगे।