रक्षाबंधन पर सर्किल जेल में बंदियों से मुलाकात के लिए रहेगी विशेष सुविधा

838

रक्षाबंधन पर सर्किल जेल में बंदियों से मुलाकात के लिए रहेगी विशेष सुविधा

WhatsApp Image 2023 08 29 at 9.52.11 PM

Ratlam : रक्षाबंधन के अवसर पर जिले की सर्किल जेल में परिरूद्ध बंदियों को उनकी बहनों से मिलने के लिए विशेष सुविधा रहेगी।मीडियावाला के ब्यूरोचीफ से दुरभाष पर बात करते हुए सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण भदौरिया ने बताया कि “जेल में परिरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों से पहचान पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करने पर प्रत्येक पुरुष बंदियों से मात्र एक बार मुलाकात हेतु केवल बहनें की मुलाकात के लिए आ सकती हैं।वहीं महिला बंदिनियों के भाई भी मुलाकात के लिए आ सकते हैं।बंदियों के पुरुष परिजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।मुलाकात हेतु नाम लिखने का समय प्रात : 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।मुलाकात में परिजन राखी और कुमकुम आदि ला सकती हैं।कोई अवैध सामग्री ना दे इस हेतु जेल स्टॉफ का तलाशी दल भी गठित किया गया हैं।