Special Honor : साहित्य-साधिका माधुरी विशिष्ट सम्मान से हुई सम्मानित! 

499

Special Honor : साहित्य-साधिका माधुरी विशिष्ट सम्मान से हुई सम्मानित! 

 

Nathdwara : मध्य प्रदेश के आलिराजपुर की विख्यात कवियत्री श्रीमती माधुरी सोनी को राजस्थान के नाथद्वारा में उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर अभिनन्दन किया गया, यह अभिनन्दन राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के अंतर्राष्ट्रीय सम्मान में “शब्दिता” साहित्य कला संस्था संयोजिका, कवियित्री एवं समाज सेविका श्रीमती माधुरी सोनी ‘मधुकुंज’ को विशेष “साहित्य-सृजन नारी-सम्मान” अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था, (दिल्ली) द्वारा किया गया।

 

आयोजन के विशिष्ट अतिथि मेवाड़ महाराणा नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह तथा श्री नाथमंदिर प्रमुख आचार्य विद्वविशाल बाबा राकेश महाराज तथा समारोह अध्यक्ष डा.कृष्ण कुमार रत्तू ने श्रीमती माधुरी सोनी को स-सम्मान प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी, मंदिर प्रसादम् विशेष, उपारणा, साहित्य पुस्तक प्रदान करते हुए किया गया।

समारोह की अध्यक्षता मेवाड़ महाराणा नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह, संस्था प्रमुख अध्यक्ष वीपी सिंह, उपाध्यक्ष केतन मोदी, कविवर ओमपाल सिंह “निडर”, कारगिल रिटायर्ड ऑफिसर सिंह कानपुर, फ्लाइंग रिटायर्ड ऑफिसर सिंह, आगरा कवियित्री डॉ.ज्योत्सना शर्मा रहीं। संचालन सूत्रधार राष्ट्रीय कवि गिरी पालीवाल “विद्रोही” नाथद्वारा ने किया। इस अवसर पर काव्य-पाठ आयोजन भी हुआ, जिसे साहित्य प्रेमियों, कला प्रेमियों ने काफी सराहा। बता दें कि यह यादगार व उल्लेखनीय कार्यक्रम रहा।