विशेष इंटरव्यू – हायरसेकंडरी मेरिट होल्डर

अंजलि गुप्ता , मंदसौर  से मीडियावाला के लिए ।

773

विशेष इंटरव्यू – हायरसेकंडरी मेरिट होल्डर

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल द्वारा 🔸

मंदसौर । नवीन शिक्षण सत्र आरम्भ होरहा है , विद्यार्थियों में मानसून के आगमन के साथ स्कूल जाने का उत्साह देखने में आरहा है । अभिभावकों , शिक्षकों की भी तैयारी है वहीं स्टूडेंट्स लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने में अग्रसर हैं । किसे कितनी सफलता मिलती है यह तो भविष्य के गर्भ में है , पर हाल के परिणाम में मंदसौर की अंजलि गुप्ता ने मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में प्रदेश भर में चौथा स्थान अर्जित किया है ।

इस वजह से उत्साहित किशोर युवाओं में एक अघोषित प्रतिस्पर्धा भी लक्ष्य बन रही है ।
नवीन सत्र के लिए शुभकामनाएं सभी विद्यार्थियों को । अंजलि गुप्ता की इस बड़ी सफलता के पीछे क्या रहा , यह हम उनसे ही जानते हैं –
विशेष इंटरव्यू के संपादित अंश – – –

1- माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायरसेकण्डरी परीक्षा
मैं विज्ञान (गणित) विषय में राज्य की प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने के लिये बधाई । अँजली क्या
आपको इस सफलता की उम्मीद थी ?

🔸जी धन्यवाद । बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर्स अच्छे हुए थे , इस परिणाम की आशा थी कि मेरिट में स्थान मिलेगा ।

2- आपने अपनी आरम्भिक शिक्षा  किस संस्थान से प्राप्त की ?

🔸 प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षण मंदसौर के निजी विद्यालय लोटस वैली में किया । बाद में ग्यारहवीं कक्षा से विद्यालय एन एस सिंघवी हायरसेकंडरी स्कूल में मध्यप्रदेश बोर्ड पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया ।

3- इस एक बड़ी सफलता का श्रेय आप किसको देना
चाहेंगी ?

🔸 जी सफलता का श्रेय विशेष रूप से माता – पिता और बड़ी बहन अदिति गुप्ता के साथ विद्यालय शिक्षकों , स्कूल डायरेक्टर व प्राचार्य को दुंगी ।
समय समय पर सही मार्गदर्शन प्रदान किया ।

4- आपने इस अध्ययन के लिये विज्ञान सह गणित विषय का चयन ही क्यों किया  ? आगे उच्च अध्ययन की आपकी क्या योजना है ?

🔸 गणित में आरम्भ से ही रुचि रही ,
कक्षा ग्यारहवीं से फिजिक्स केमिस्ट्री के साथ मैथ्स विषयों के साथ पढ़ाई की ।
आगे कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिग्री लेने का प्रयास करना है ।
उम्मीद भी है गत दिनों जी ई मेंस परीक्षा में अच्छे परसेंटाइल से 4809 वीं पोजीशन आई है । इस परीक्षा में 99 . 59 प्रतिशत अंक मिले ।
जी ई मेंस परीक्षा में साढ़े बारह लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे ।

WhatsApp Image 2023 06 30 at 1.30.15 PM

 

5- आपने इस परीक्षा की तैयारी किसप्रकार की ? आप
प्रतिदिन कितने घण्टे पढ़ती थीं ?

🔸 स्कूल समय के अलावा ओसतन 8 – 10 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की । होमवर्क , असाइनमेंट और PCM विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया
साथ ही जी ई की तैयारी भी की ।

6- अँजली , आप इस सफलता के आधार पर आने वाले समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्र-
छात्राओं को ” अखबार और सोशल मीडिया ” के माध्यम से क्या कहना चाहेंगी ?

🔸 इंग्लिश अखबार फ्रीप्रेस और न्यूज़ वेबपोर्टल मिडियावाला अच्छे और प्रामाणिक स्त्रोत है अद्यतन जानकारियों के लिए । देश – दुनिया के साथ प्रदेश व स्थानीय खबरों के माध्यम से अपडेट होने में मदद मिलती है । मिडियावाला के इन्फो , लाइफस्टाइल एवं स्पोर्ट्स तथा हेल्थ व स्प्रिचुअल कालम में लाइक करती हूं । में यह देखती रहती हूं । साथ ही साप्ताहिक रोजगार और निर्माण बराबर लेती हूं ।
सफलता का जहां तक प्रश्न है , लगातार और पूरे मन से मेहनत करना जरूरी है । समर्पण के साथ लक्ष्य बनाकर काम करने पर छोटे – बड़े व्यवधानों पर नियंत्रण पाकर ही सफलता मिलती है

WhatsApp Image 2023 06 30 at 1.30.14 PM 1

🔸 मंदसौर की अंजली गुप्ता ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायरसेकंडरी बोर्ड 2022 – 23 परीक्षाओं के गणित समूह की प्रादेशिक प्रावीण्य सूची में 4 था स्थान प्राप्त किया है ।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर पूर्णांक 500 में से 484 अंक अर्जित किये हैं

अंजली के पिता श्री राजेन्द्र गुप्ता मंदसौर की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कार्यरत हैं । इनकी माता श्रीमती प्रमिला गुप्ता मंदसौर के पोस्ट ऑफिस में सेवायें दे रही हैं ।
दो बहनें हैं बड़ी बहन सुश्री अदिति गुप्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर होकर पूणे ( महाराष्ट्र ) में कार्य कर रही हैं ।

🔸 सौम्य , शिष्ट और आत्मविश्वास से भरी अंजली गुप्ता से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा के दौरान वे रोलबाल , रोलर्स स्केटिंग और शतरंज जैसे खेलों में भाग लेती रही । रोलबाल इवेंट में मध्यप्रदेश टीम से नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित हुई पर तब कोरोना लॉक डाउन के चलते भाग नहीं लिया । रोलर्स स्केटिंग टूर्नामेंट में प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किया

इसके अलावा घूमने का शौक है । विशेष कर पर्यटन स्थलों पर ।
मोटिवेशनल स्पीच सुनने और अंग्रेजी नॉवेल और इंग्लिश अखबार पढ़ने में आनंद आता है । सोशल मीडिया पर चुनिंदा आर्टिकल्स देखती हूं ।