
Special on Shravan Month :शहर की खुशहाली और भरपूर बारिश के लिए निकली विशाल कावड़ यात्रा!
सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु!
गढकैलाश महादेव का जलाभिषेक कर लगाया 56 पकवानों का भोग!
Ratlam : श्रावण मास की अमावस्या के अवसर पर शहर की धोलावाड़ रोड़ स्थित श्री काला-गौरा भेरवनाथ मंदिर से गुरुवार की दोपहर को देवों के देव महादेव की सवारी के साथ गाजे-बाजे के साथ विशाल कावड़ यात्रा निकली। कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले श्री काला-गौरा भैरवनाथ मंदिर परिसर स्थित भगवान भोलेनाथ की महाआरती कर भैरवनाथ के परम भक्त गुरुजी लाला भय्या ने कावड़ की पूजा अर्चना की।
श्री काला-गौरा भैरवनाथ मंदिर के दर्शनाथ के बाद विशाल कावड़ यात्रा शुरू हुई। कावड यात्रा में देवों के देव महादेव को ठाठ-बाट के साथ फूलों और गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सुसज्ति ट्रेक्टर ट्राली में विराजित किया। बैंडबाजे और ढोल-ढमाकों की धून पर कावड यात्रा शुरू हुई। धोलावाड़ रोड से शुरू हुई कावड यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर अमृतसागर तालाब स्थित अति प्राचीन श्री गढकैलाश मंदिर पहुंची जहां भगवान श्री गढकैलाश का जलाभिषेक किया। शहल की खुशहाली और भरपूर बारिश की कामना की प्रार्थना के साथ भगवान श्री गढकैलाश को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। इस अवसर पर गुरु लाला भय्या, मन्नालाल, कमल पाटीदार, जगदीश चन्द्र चन्द्रावत, मोहनलाल धाकड़, श्रवण पाटीदार, संतोष मावावाला, महेश पालीवाल, राजेश चौपड़ा, निर्मल पिपाड़ा, गिरी महावीर पाटीदार, मनीष, सोनू सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों





