
Special Passenger Train : उज्जैन-भोपाल के बीच आज से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को राहत मिलेगी!
Ujjain : यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने उज्जैन से भोपाल के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 09313/09314 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन का संचालन विशेष किराए पर 10 जुलाई से 1 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित रहेगी तथा मेल/एक्सप्रेस श्रेणी के सामान्य किराए पर यात्रा कर सकेंगे।
गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे रवाना होकर तराना रोड, मक्सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर और संत हिरदाराम नगर होते हुए रात 1:05 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09314 भोपाल से रोजाना सुबह 2:15 बजे रवाना होकर उन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 7:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से दैनिक यात्रियों और त्योहारी सीजन में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय और किराए की जानकारी के साथ यात्रा करें।





