Special Post Cover: भारतीय डाक ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के सम्मान में एक विशेष डाक कवर जारी किया

प्रख्यात कवि, लेखक, गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार और प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ महाराष्ट्र के मुख्य और मुंबई के PMG भी रहे मौजूद

349

Special Post Cover: भारतीय डाक ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के सम्मान में एक विशेष डाक कवर जारी किया

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली/मुंबई:दक्षिणी राजस्थान के डूँगरपुर मूल के शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की संस्था फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन नित नये आयाम छू रही हैं।भारतीय डाक विभाग ने वी.टी., मुंबई में जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) की खूबसूरत हेरिटेज बिल्डिंग में शुक्रवार शाम को आयोजित एक समारोह में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की दसवीं वर्षगांठ और उनके उल्लेखनीय कार्यों को समर्पित एक विशेष डाक कवर और कैंसिलेशन टिकट जारी किया हैं। इस विशेष समारोह में महाराष्ट्र के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल किशन कुमार शर्मा और मुंबई के पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ सिंह के साथ प्रख्यात कवि, लेखक, गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार और प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह विशेष डाक कवर एक पन्नी और उभरा हुआ कवर है जिस पर 5 रुपये का टिकट है जिस पर एक कलात्मक चित्रण है जिसमें फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के संरक्षकों को हमेशा के लिए लुप्त हो जाने के खतरे में पड़ी सेल्यूलॉइड फिल्मों को बचाते हुए दिखाया गया है। विशेष कवर का यह सीमित संस्करण मुंबई में जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) के फिलेटली ब्यूरो में उपलब्ध होगा।

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि फाउंडेशन के लिए यह एक बड़े सम्मान की बात है कि महाराष्ट्र सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल किशन कुमार शर्मा और मुंबई के पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ सिंह ने भारत की समृद्ध और विविध फिल्म विरासत को बचाने, संरक्षित करने, पुनर्स्थापित करने और प्रदर्शित करने के लिए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहें असाधारण और निरंतर प्रयासों के सम्मान में यह पोस्टल स्पेशल कवर और कैंसिलेशन स्टैम्प जारी किया।

उन्होंने बताया कि “जब मैं बच्चा था, तब से मैं डाक टिकट इकट्ठा करता था। साथ ही पत्र लिखना और डाकघर जाना पसंद करता था। यह मेरे नाना ने मुझे सिखाया था, जो लगभग 90 वर्ष की आयु तक एक सक्रिय पत्र-लेखक थे। आज भी मैं पत्र लिखना और पोस्ट करता हूँ और हर शहर और कस्बे के डाकघरों में जाता हूँ। मुझे फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष कवर जारी करने के बारे में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल से एक पत्र प्राप्त करने का सम्मान मिला, जो हमारी फिल्म विरासत को बचाने के लिए एक दशक से अधिक के हमारे काम की सराहना और पहचान कराता है। मैं भारत सरकार के ऐसे ऐतिहासिक डाक विभाग द्वारा हमारी फिल्म विरासत के महत्व को स्वीकार करने और विशेष कवर पर सेल्युलाइड फिल्मों को संरक्षित करने की चुनौतियों के चित्रण किए जाने से अभिभूत हूँ। मैं फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की अपनी टीम की ओर से इस सम्मान को स्वीकार करता हूँ, जिसने हमें भारत और उपमहाद्वीप के मानचित्र पर फिल्म संरक्षण को पर लाने और दुनिया भर में हमारी फिल्म विरासत की सुंदरता को पुनर्स्थापित करने और उसका जश्न मनाने में सक्षम बनाया है। मैं फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को यह सम्मान देने के लिए चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री किशन कुमार शर्मा और मुंबई के पोस्टमास्टर जनरल श्री अमिताभ सिंह को धन्यवाद देना चाहता हूँ। हम सौभाग्यशाली हैं कि गुलज़ार साहब और बेनेगल साहब ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से इस सम्मान को बढ़ाया हैं।

*फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के बारे में*

2014 में स्थापित फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) मुंबई स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह चलती छवियों के संरक्षण, सुरक्षा और बहाली का काम करने और सिनेमा की भाषा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अंतःविषय कार्यक्रम विकसित करने के लिए समर्पित संस्था है। एफएचएफ 2015 से इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) का सदस्य हैं।फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन देश का एकमात्र ऐसा गैर-सरकारी संगठन है जो फिल्म संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहा है। फाउंडेशन के पास सेल्यूलाइड पर बनी लगभग 700 फिल्मों का संग्रह है, तथा इसमें फिल्म से संबंधित लगभग 2 लाख यादगार सामग्रियों का संग्रह है, जिनमें कैमरा, प्रोजेक्टर, पोस्टर, गीत पुस्तिकाएं, लॉबी कार्ड, पुस्तकें, पत्रिकाएं आदि शामिल हैं। फाउंडेशन के कार्यक्रमों में फिल्मों और फिल्म से संबंधित यादगार वस्तुओं के संरक्षण, फिल्म पुनरुद्धार, प्रशिक्षण कार्यक्रम, बच्चों की कार्यशालाएं, मौखिक इतिहास परियोजनाएं, प्रदर्शनी और महोत्सव,सुरक्षा,संरक्षण और प्रकाशन से लेकर फिल्म संरक्षण गतिविधियों का संपूर्ण दायरा शामिल है।

फाउंडेशन ने अपनी उत्कृष्टता के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित की है और अरविंदन गोविंदन की ‘कुम्मट्टी’ और ‘थम्प’, अरिबम श्याम शर्मा की ‘इशानु’ और श्याम बेनेगल की ‘मंथन’ सहित भारतीय सिनेमा के भूले-बिसरे बेशकीमती रत्नों को पुनर्स्थापित किया है। फाउंडेशन की हालिया पुनर्स्थापन फ़िल्में ‘थैम्प’, ‘इशानौ’ और ‘मंथन’ को कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में लगातार तीन वर्षों 2022, 2023 और 2024 में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया। कांस में मिली अपार सफलता के साथ साथ ही पुनर्स्थापित फ़िल्म ‘मंथन’ को हाल ही भारत के 51 शहरों और 101 सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया।

एफआईएएफ के सहयोग से फ़ाउंडेशन 2015 से पूरे भारत में वार्षिक फ़िल्म संरक्षण कार्यशालाएँ आयोजित कर रहा है जो एफआईएएफ के वैश्विक प्रशिक्षण और आउटरीच कार्यक्रम के लिए टेम्पलेट बन गए हैं। वर्ष 2022 तक, ये कार्यशालाएँ भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान, भूटान और म्यांमार के आवेदकों के लिए खुली थीं, जबकि 2023 में यह कार्यशाला दुनिया भर के प्रतिभागियों के लिए खुली रखी गई। इन कार्यशालाओं ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग 400 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने, भारत और एशिया उपमहाद्वीप में फ़िल्म संरक्षण के लिए जागरूकता का एक आंदोलन शुरू करने और फ़िल्म संग्रहकर्ताओं का एक मजबूत विश्वव्यापी समुदाय बनाने का जबरदस्त काम किया है।