
Special Prayers for Peace of Soul : राजा की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा वहीं होगी, जहां उसकी हत्या हुई!
तीन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद केस ने नया मोड़ लिया, पुराना वकील बदला
Indore / Shillong : राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया। मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इस फैसले से आहत होकर अपने पुराने वकील को बदल दिया। अब उन्होंने एक नया वकील नियुक्त किया है, जो मुख्य आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेगा। यह अपील शुक्रवार को दायर की जा सकती है।
विपिन रघुवंशी मंगलवार को इंदौर से शिलांग पहुंचे, जहां उन्होंने हत्या से जुड़ी कई जानकारियां जुटाईं। विपिन का मानना है कि राजा की हत्या बहुत ही सुनियोजित तरीके से की गई। इसमें सोनम की मुख्य भूमिका थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखे से राजा की हत्या की। राजा का शव 2 जून को एक खाई में मिला था, जबकि पोस्टमॉर्टम 3 जून को हुआ और अंतिम संस्कार 4 जून को इंदौर में किया गया।
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि अभी तक तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, जो परिवार के लिए बेहद दुखद है। उनका कहना है कि यह न्याय की प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ है और वे इसे चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने वकील सुजीत के देब को केस की पैरवी के लिए हायर किया है। अब यह नया वकील आरोपियों की जमानत रद्द कराने की प्रक्रिया को हाईकोर्ट में आगे बढ़ाएगा। सभी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं और उम्मीद है कि शुक्रवार को याचिका दायर कर दी जाएगी।
हत्या वाले स्थान पर विशेष पूजा
इसके अलावा, विपिन का मानना है कि उनके भाई की आत्मा अभी भी भटक रही है क्योंकि उसकी हत्या धोखे और विश्वासघात से की गई। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार की रस्में पूरी हो चुकी, लेकिन जब तक आत्मा को शांति नहीं मिलेगी, वे चैन से नहीं बैठेंगे। इसी भावना से प्रेरित होकर वे उसी स्थान पर विशेष पूजा का आयोजन करने जा रहे हैं, जहां राजा की हत्या हुई थी। विपिन ने बताया कि वे कुछ दिन और शिलांग में रहेंगे और अनुभवी पंडित से संपर्क कर पूरी विधि-विधान के साथ पूजा करवाएंगे। उनका उद्देश्य राजा की आत्मा को मोक्ष दिलाना है, ताकि वह शांति से परलोक जा सके।
इस पूरी घटना के बाद से परिवार मानसिक रूप से बेहद परेशान है और लगातार न्याय की मांग कर रहा है. राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और डेथ सर्टिफिकेट के लिए भी विपिन संबंधित अस्पताल और पुलिस विभाग से संपर्क में हैं। उनका कहना है कि दोषियों को सजा दिलाकर ही वे अपने भाई की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे।





