Special Secretary level Promotions: केंद्र सरकार में MP की एक IAS सहित 6 वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति, बने स्पेशल सेक्रेट्री 

दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों की कैडर से वापसी, केंद्र में सेक्रेटरी पदस्थ 

2909
CG News
Shortage of IAS Officers

Special Secretary level Promotions: केंद्र सरकार में MP की एक IAS सहित 6 वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति, बने स्पेशल सेक्रेट्री 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 से लेकर 1993 बैच के 6 अधिकारियों को स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों में मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की दीप्ति गौड़ मुखर्जी भी शामिल हैं।

इसी के साथ दो अधिकारियों देवेश चतुर्वेदी और संदीप पोंड्रिक को अपने कैडर से अब दिल्ली में सेक्रेटरी रैंक में पदस्थ किया गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में UP कैडर के 1989 बैच के अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को कृषि और किसान कल्याण विभाग में सेक्रेटरी बनाया गया है। इसी प्रकार बिहार कैडर के 1993 बैच के अधिकारी संदीप पोंड्रिक को स्टील मंत्रालय में सेक्रेटरी बनाया गया है।

*देखिए डीओपीटी द्वारा जारी आदेश*

Screenshot 20240807 093348 968