Flagship Planing : PM मोदी के जन्मदिन से विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जाए!

कैबिनेट बैठक से पहले CM के सभी मंत्रियों और जिला प्रशासन को निर्देश

662

Flagship Planing : PM मोदी के जन्मदिन से विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जाए!

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक से पहले केंद्र सरकार और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक फ्लैगशिप योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन बनाने की दिशा में निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक हितग्राही मूलक योजनाओं में संतृप्तिकरण का एक विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में भारत सरकार और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को शामिल किया जाएगा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने वाले अंत्योदय अभियान के विशेष तौर पर निर्देश दिए गए हैं। कहा गया इस अभियान में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। यह अभियान दो चरणों में चलेगा पहला चरण 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा। जकब्कि, दूसरा चरण 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा।

पहले चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर ऐसे हितग्राहियों का चुनाव किया जाएगा, जो किसी हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत पात्र हैं। लेकिन, उन्हें अब तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला। प्रथम चरण के शिविर में जिन हितग्राहियों के आवेदन पत्र तत्काल निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभ दिया जा सकता है। ऐसे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

दूसरे चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड में उसी स्थान पर एक बार फिर शिविर लगाएंगे। इस चरण में मुख्य रूप से उन सभी आवेदनों का निराकरण करेंगे, जिन्हें प्रथम चरण में लाभ नहीं मिला था इसके साथ ही इस शिविर में भी नवीन आवेदनों को विचार में लाया जाएगा।

पहले व दूसरे चरण में निराकृत आवेदनों की डाटा एंट्री के लिए प्रथक से एक पोर्टल बनाया जाएगा, जिसमें अभियान से संबंधित समस्त जानकारी मिल सकेगी। फ्लैगशिप योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लिए जो ट्रैकर तैयार किया जा रहा है, उसमें सभी संबंधित विभाग निरंतर जानकारी अपडेट करते रहे। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभाग जिला स्तर पर सारी तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा तैयार करें एवं विभागीय मंत्री अपने विभाग की इसकी समीक्षा करें। जिले के प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर इस अभियान के संचालन की पूरी रूपरेखा तैयार कर इससे क्रियान्वयन के लिए जुट जाएं।

*प्रमुख फ्लैगशिप योजनाएं*

 

• प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण)

• जल जीवन मिशन

• आयुष्मान भारत योजना

• प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

• पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना

• स्वामित्व

• पीएम किसान सम्मान निधि

• भारत नेट

• स्वाइल हेल्थ कार्ड

• किसान क्रेडिट कार्ड (मछली पालन,कृषि,पशुपालन)

• अटल पेंशन योजना

• पीएम स्वनिधि

 

*अन्य प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम*

 

• राष्ट्रीय विधवा पेंशन

• राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

• प्रधानमंत्री जनधन योजना

• पीएम उज्ज्वला योजना फेस- II

• प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

• प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

• मुख्यनमंत्री किसान कल्याण योजना

• अमृत सरोवर योजना

• संबल योजना – श्रमिक

• संबल योजना – प्रसूति सहायता

• मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना

• प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास प्लस

• मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना

• सीएम राईज स्कूल की प्रगति

 

 

*इनके अतिरिक्तक अन्य सम-सामयिक विषय, जो लिए जाएंगे*

 

• उर्वरक उपलब्धता

• पात्रता पर्ची वितरण

• राशन वितरण

• भू-माफिया से मुक्त कराई गई भूमि का व्यवस्थापन

• ग्राम एवं नगर गौरव दिवस

• 5 करोड़ से अधिक विकास कार्यों की प्रगति