Special Team Of High Officials Constituted To Investigate Seoni Incident: सिवनी घटना की जांच के लिए अधिकारियों का विशेष दल

1040
Bridge Course

भोपाल: राज्य शासन ने सिवनी जिले के कुरवाई थाना में ग्राम सिमरिया में तीन और चार मई की दरम्यानी रात घटित घटना, जिसमें दो आदिवासियों की हत्या हो गई थी, की जांच के लिए उच्च अधिकारियों का एक विशेष दल गठित किया है।

WhatsApp Image 2022 05 14 at 1.13.13 PM

इस दल में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ राजेश राजोरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आंखेतो सेमा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्रीकांत भनोट को शामिल किया गया है।

WhatsApp Image 2022 05 14 at 1.13.13 PM 1

उक्त विशेष दल जिले का भ्रमण कर 10 दिवस में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दल 15 और 16 मई को जिले का भ्रमण करेगा और घटनास्थल पर जाकर लोगों से चर्चा करेगा। इस दौरान संबंधित अधिकारियों से भी चर्चा करेगा।