Special Train : अहमदाबाद-पटना और इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन चलेगी!

जानिए, दोनों ट्रेनों के टायमिंग और स्टापेज 

3307

Special Train : अहमदाबाद-पटना और इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन चलेगी!

 

Indore : रेलवे द्वारा गर्मी की छुटि्टयों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए द्वारा ग्रीष्मकालीन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें लगातार चलाई जा रही है। रतलाम रेल मंडल से होकर अहमदाबाद-पटना एवं इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई जा रही है।

गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद पटना स्पेशल 21 अप्रैल से 30 जून तक अहमदाबाद से प्रति रविवार को 16.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (22.00/22.10) एवं उज्जैन (23.45/23.50) होते हुए सोमवार को 22.45 बजे पटना जंक्शन पहुचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09494 पटना अहमदाबाद स्पेशल 23 अप्रैल से 02 जुलाई तक पटना से प्रति मंगलवार को रात्रि 1 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (23.25/23.30) एवं रतलाम (1.30/01.40) होते हुए बुधवार को 7.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर छहरवा दिया है। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 स्लीपर एवं 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

 

इंदौर-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 09309 इंदौर निजामुद्दीन स्पेशल 19 अप्रैल से 30 जून तक इंदौर से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को 17 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (17.33/17.35), उज्जैन (18.20/18.25), नागदा (19.20/19.45) होते हुए शनिवार एवं सोमवार को निजामुद्दीन पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन इंदौर स्पेशल 20 अप्रैल से 1 जुलाई तक हजरत निजामुद्दीन से प्रति शनिवार एवं सोमवार को 8.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (18.10/18.35), उज्जैन (19.20/19.25) एवं देवास (20.05/20.07) होते हुए प्रति शनिवार एवं सोमवार को 21 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 स्लीपर एवं 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।