
Special Train : रक्षाबंधन पर्व पर चलेगी अजमेर-वलसाड विशेष ट्रेन का एक-एक फेरा!
Indore : रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होकर अजमेर और वलसाड के बीच विशेष ट्रेन संख्या 09611/09612 का एक-एक फेरा संचालित किया जाएगा।
– गाड़ी संख्या 09611 अजमेर–वलसाड स्पेशल 11 अगस्त, 2025 (सोमवार) को अजमेर से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नागदा (23.13/23.15), रतलाम (00.05/00.15, मंगलवार), दाहोद (02.00/02.02) होते हुए मंगलवार सुबह 08.30 बजे वलसाड पहुँचेगी।
– गाड़ी संख्या 09612 वलसाड–अजमेर स्पेशल 12 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को वलसाड से दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर दाहोद (18.53/18.55), रतलाम (20.30/20.40), नागदा (21.38/21.40) होते हुए 13 अगस्त (बुधवार) को प्रातः 09.55 बजे अजमेर पहुँचेगी।
– इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह विशेष ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोचों सहित चलाई जाएगी।
– ट्रेन की समय-सारणी, ठहराव एवं कोच संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगइन कर अवलोकन कर सकते हैं।





