Special Train : बीकानेर-हडपसर (पुणे) के बीच एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा!

देखिए, ये ट्रेन कब चलेगी और कहां-कहां रुकेगी! 

156

Special Train : बीकानेर-हडपसर (पुणे) के बीच एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा!

Jaipur : यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर बीकानेर से हडपसर के बीच दिशाओं में एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 04721 बीकानेर हडपसर स्पेशल शनिवार 9 नवंबर को बीकानेर से 08.55 बजे चलकर रविवार को 17.40 बजे हडपसर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन शनिवार को 23.38 बजे नागदा एवं रविवार को 00.50 बजे रतलाम आएगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04722 हडपसर बीकानेर स्पेशल रविवार 10 नवंबर को हडपसर से 20.00 बजे चलकर मंगलवार को 06.15 बजे बीकानेर पहुँचेगी। यह ट्रेन सोमवार को 11.35 बजे रतलाम एवं 13.58 बजे नागदा पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नोखा, नागौर, मेड़ता सिटी, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्‍याण, कर्जत, लोनावला एवं पुणे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

यह ट्रेन थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, ठहराव आदि में अन्‍य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।