Special Train : महू से बांद्रा के बीच स्पेशल किराए से स्पेशल ट्रेन का एक फेरा!

जानिए, कब चलेगी महू से और कब बांद्रा से चलेगी!

732

Special Train : महू से बांद्रा के बीच स्पेशल किराए से स्पेशल ट्रेन का एक फेरा!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से बांद्रा टर्मिनस के बीच एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराए के साथ किया जाएगा। पश्चिम रेलवे द्वारा यह सुविधा ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को ध्‍यान में रखकर उपलब्‍ध करवाई जा रही है।

गाड़ी संख्या 09326 डॉ अम्बेडकर नगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 11 अगस्त शुक्रवार को डॉ अम्बेडकर नगर से 20.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (21.20/21.25), देवास (22.10/22.12), उज्‍जैन (23.15/23.20), नागदा (00.15/00.17, शनिवार), रतलाम (00.55/01.00, शनिवार), दाहोद (02.26/02.28) होते हुए शनिवार को 12.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी (संख्या 09325) बांद्रा टर्मिनस-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 12 अगस्त शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 15.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (00.07/00.09, रविवार), रतलाम (02.20/02.25), नागदा (03.13/03.15), उज्‍जैन (04.30/04.35), देवास (05.15/05.17) एवं इंदौर (06.30/06.35) होते हुए रविवार को 07.15 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एलएचबी रैक से चलेगी जिसमें दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्‍या 09325 / 09326 डॉ अम्बेडकर नगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्‍सप्रेस के लिए 10 अगस्त से यात्री आरक्षण कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग आरंभ होगी।