Special Train : भोपाल-उज्जैन के बीच सप्ताह में 6 दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी!

3391

Special Train : भोपाल-उज्जैन के बीच सप्ताह में 6 दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी!

सिर्फ गुरुवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा!

Indore : यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है। रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार भोपाल से उज्जैन के मध्य यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में छ: दिन चलेगी।

इसके अनुसार ट्रेन 08235 भोपाल उज्जैन स्पेशल 17 जुलाई से शुरू हुई है जो 31 जुलाई तक प्रति गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन भोपाल से 17.50 बजे चलेगी जो संत हिरदाराम नगर 18.15 बजे, सीहोर 18.39 बजे, कालापीपल 19.04 बजे, शुजालपुर 19.17 बजे, अकोदिया 19.30 बजे, कालीसिंध 19.45 बजे, मक्सी 20.28 बजे एवं तराना रोड 20.39 बजे होते हुए 21.20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन 08236 उज्जैन भोपाल स्‍पेशल 18 जुलाई से 1 अगस्त, 2024 तक प्रति शुक्रवार छोड़कर प्रतिदिन उज्‍जैन से प्रात: 5.00 बजे चलेगी जो तराना रोड 5.30 बजे, मक्सी 5.44 बजे, कालीसिंध 6.18 बजे, अकोदिया 6.44 बजे, शुजालपुर 7.15 बजे, कालापीपल 7.30 बजे, सीहोर 8.28 बजे एवं संत हिरदाराम नगर 9.23 बजे होते हुए 9.45 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन ट्रेन दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकेगी।