Special Train Started : उदयपुर सिटी-उधमपुर के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू
Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया स्टेशन पर ठहराव के साथ उदयपुर सिटी से उधमपुर के मध्य यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह जानकारी रेलवे ने अपनी अधिकृत विज्ञप्ति में दी।
गाड़ी संख्या 09655 उदयपुर सिटी उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से तत्काल प्रभाव से 27 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 16.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (18.02/18.12) होते हुए बुधवार को 18.05 बजे उधमपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09656 उधमपुर उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस,उधमपुर से तत्काल प्रभाव से 26 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को 22.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (21.50/22.00) होते हुए शुक्रवार को 00.25 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालंधर कैंट और जम्मू तवी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, सात स्लीपर, एवं चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ चल रही है।