Special Train : वापी-इज्‍जतनगर-वापी (द्विसाप्‍ताहिक) स्पेशल 24 मार्च से चलेगी! 

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ देखते हुए स्पेशल ट्रेन!  

1015

Special Train : वापी-इज्‍जतनगर-वापी (द्विसाप्‍ताहिक) स्पेशल 24 मार्च से चलेगी! 

Indore : ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे (रतलाम मंडल) से होकर चलने वाली वापी-इज्‍जतनगर-वापी स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराए के साथ किया जाएगा। इस स्‍पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में कुल मिलाकर 58 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09005 वापी-इज्‍जतनगर (द्विसाप्‍ताहिक) स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 24 मार्च से 30 जून तक वापी से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (20.45/20.50, शुक्रवार एवं रविवार) होते हुए प्रति शनिवार एवं सोमवार को 15.55 बजे इज्‍जतनगर स्‍टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी (संख्‍या 09006) इज्‍जतनगर-वापी (द्विसाप्‍ताहिक) स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 25 मार्च से 1 जुलाई तक इज्‍जतनगर से प्रति शनिवार एवं सोमवार को 20.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (16.00/16.10, रविवार एवं मंगलवार) होते हुए प्रति सोमवार एवं बुधवार को 01.30 बजे वापी स्‍टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडोन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कायमगंज, गंजडुण्‍डवारा, कासगंज, बदायूँ, बरेली एवं बरेली सिटी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्‍या 09005 वापी इज्‍जतनगर (द्विसाप्‍ताहिक) स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में 18 मार्च से रेलवे के आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्‍यम से आरक्षण की सुविधा शुरू होगी। ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव आदि की विस्‍तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in ली जा सकती है।