डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के राजनीति में आने की अटकलें ,कमलनाथ से की मुलाकात

1128

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के राजनीति में आने की अटकलें ,कमलनाथ से की मुलाकात

भोपाल: डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे ने फिलहाल राजनीति को लेकर कोई स्पष्ट खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि वे अब राजनीति में आ सकती हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके राजनीति में जल्दी ही आने की अटकलें हैं। उन्होंने कल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ से भोपाल में मुलाकात की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे बैतूल जिले में आंवला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है। एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान निशा ने कहा है कि फिलहाल उन्होंने राजनीति में आने का कोई फैसला नहीं किया है।

पीसीसी अध्यक्ष से मुलाकात के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरे साथ सरकार ने जो सलूक किया है और जो घटनाक्रम हुआ है उसकी जानकारी मैंने कमलनाथ जी को दी है। कमलनाथ ने इस पर चिंता भी जताई है।

मैंने उन्हें इस बारे में बात की है और आगे के लिए मार्गदर्शन लिया है। चुनाव लड़ने और राजनीति में सक्रियता के साथ आने के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं इस बारे में कुछ कहना नहीं चाहती।